दुबई, 24 जनवरी (एपी) ईरान में हाल ही में देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों को कुचलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले ईरानी सशस्त्र बल ‘रिवॉल्यूशनरी गार्ड’ के कमांडर ने शनिवार को कहा कि देश ‘‘पहले से कहीं अधिक तैयार है, उसकी उंगली ‘ट्रिगर’ पर रखी हुई है’’।
यह चेतावनी अमेरिकी युद्धपोतों के मध्य पूर्व की ओर बढ़ने के बीच आई। ईरान में सत्ता प्रतिष्ठान के खिलाफ भड़के विरोध प्रदर्शनों में हजारों लोगों के मारे जाने की खबर है।
ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के करीबी समाचार प्रतिष्ठान ‘नूरन्यूज’ ने अपने टेलीग्राम चैनल पर कहा कि कमांडर जनरल मोहम्मद पाकपुर ने अमेरिका और इजराइल को चेतावनी दी कि वे ‘‘किसी भी प्रकार की गलतफहमी’’ न पालें।
नूरन्यूज ने पाकपुर के हवाले से कहा, “इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स और ईरान, ‘कमांडर-इन-चीफ’ के आदेशों और निर्देशों को पूरा करने के लिए पहले से कहीं अधिक तैयार हैं, उनकी उंगलियां ‘ट्रिगर’ पर हैं।’’
ईरान की मुद्रा, रियाल की गिरती कीमत के कारण 28 दिसंबर को शुरू हुए और लगभग दो सप्ताह तक देश भर में जारी रहे प्रदर्शनों पर हुई हिंसक कार्रवाई के बाद ईरान और अमेरिका के बीच तनाव अब भी बना हुआ है।
एपी नेत्रपाल दिलीप
दिलीप