इजराइल ने यमन के हूती विद्रोहियों की मिसाइल को नष्ट करने का दावा किया

इजराइल ने यमन के हूती विद्रोहियों की मिसाइल को नष्ट करने का दावा किया

  •  
  • Publish Date - April 27, 2025 / 08:52 PM IST,
    Updated On - April 27, 2025 / 08:52 PM IST

यरुशलम, 27 अप्रैल (एपी) यमन के हूती विद्रोहियों ने रविवार को तड़के इजराइल की ओर मिसाइल दागी जिसे इजराइली सेना ने मार गिराने का दावा किया है। हूती विद्रोहियों के कब्जे वाली राजधानी सना में अमेरिकी हमलों में दो लोगों की मौत हो गई है।

इस हमले को लेकर मृत सागर के आसपास इजराइल के कुछ हिस्सों में सायरन बजने लगे। इजराइल की सेना ने कहा, ‘‘मिसाइल को इजराइली क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले ही नष्ट कर दिया गया।’’

हूती सैन्य प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल याह्या सारी ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि विद्रोहियों ने इजराइल के नेवातिम स्थित वायुसैनिक अड्डे को मिसाइल से निशाना बनाया जिसे उसने हाइपरसोनिक मिसाइल बताया।

इस बीच, रविवार को रात भर अमेरिकी हवाई हमले हूती विद्रोहियों को निशाना बनाते रहे। यह हमला विद्रोहियों को निशाना बनाने के लिए 15 मार्च से शुरू किए गए गहन अभियान का हिस्सा था।

हूती द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि रविवार को मारे गए दो लोगों के अलावा सना में दो महिलाओं और तीन बच्चों सहित नौ लोग घायल हुए हैं।

अमेरिका हूती विद्रोहियों को निशाना बना रहा है क्योंकि यह समूह लाल सागर में महत्वपूर्ण वैश्विक व्यापार मार्ग में मालवाहक जहाजों पर हमले करता है। इसके अलावा हूती विद्रोही इजराइल पर भी हमले करते हैं। हूती विद्रोही ईरान के स्व-घोषित ‘प्रतिरोध की धुरी’ का अंतिम उग्रवादी समूह है जो नियमित रूप से इजराइल पर हमला करने में सक्षम हैं।

एपी संतोष प्रशांत

प्रशांत