(ललित के झा)
वाशिंगटन, चार नवंबर (भाषा) वरिष्ठ भारतीय-अमेरिकी सांसद डॉ. अमी बेरा ने शुक्रवार को कहा कि इजराइल को अपनी रक्षा करने का अधिकार है और फलस्तीन के लोगों को जीने का अधिकार है।
इसके साथ ही उन्होंने पश्चिम एशिया में संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान का आह्वान किया।
बेरा ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘मेरा दृढ़ता से मानना है कि इजराइल को अपना अस्तित्व बचाए रखने और अपनी रक्षा का अधिकार है, इसी तरह निर्दोष फलस्तीनियों को शांति एवं सम्मान के साथ जीने का अधिकार है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि एक दिन इजराइली और फलस्तीनी एक-दूसरे के साथ शांतिपूर्वक रह सकेंगे। मुझे नहीं पता कि क्या यह कभी न पूरा होने वाला ख्वाब है। मैं इतना जानता हूं कि अगर निर्दोष इजराइलियों की हत्या की जाती रहेगी और निर्दोष फलस्तीनियों को मारा जाता रहेगा, तो यह कभी पूरा नहीं होगा।’’
बेरा ने कहा, ‘‘संघर्षरत नागरिकों तक मानवीय सहायता, भोजन, पानी और दवा पहुंचाने के लिए हमें तत्काल संघर्षविराम की आवश्यकता है। इसके बाद हमें आगे एक अलग रास्ता तलाशने की जरूरत है।’’
बेरा अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की विदेश मामलों की समिति और खुफिया मामलों पर सदन की स्थायी चयन समिति के वरिष्ठ सदस्य हैं।
भाषा गोला सिम्मी
सिम्मी