सीरिया के अलेप्पो शहर के पास इजराइली हवाई हमलों में कई लोग मारे गए: सरकारी एजेंसी

सीरिया के अलेप्पो शहर के पास इजराइली हवाई हमलों में कई लोग मारे गए: सरकारी एजेंसी

  •  
  • Publish Date - June 3, 2024 / 08:06 AM IST,
    Updated On - June 3, 2024 / 08:06 AM IST

बेरूत, तीन जून (एपी) सीरिया के अलेप्पो शहर के आसपास सोमवार तड़के इजराइल की ओर से किए गए हवाई हमलों में कई लोग मारे गए। सीरिया के सरकारी मीडिया ने यह दावा किया।

सरकारी ‘साना’ समाचार एजेंसी ने कहा कि अलेप्पो के दक्षिण पूर्वी हिस्से में ये हमले हुए। हालांकि उसने मृतक संख्या नहीं बताई।

एजेंसी ने कहा, ‘‘इस हमले में बड़े स्तर पर जानमाल का नुकसान हुआ है।’’

इजराइल ने अभी हमले की बात नहीं कबूली है।

एपी वैभव जितेंद्र

जितेंद्र