जयशंकर ने भारत के लिए नामित अमेरिकी राजदूत गोर से मुलाकात की

जयशंकर ने भारत के लिए नामित अमेरिकी राजदूत गोर से मुलाकात की

  •  
  • Publish Date - September 23, 2025 / 12:55 AM IST,
    Updated On - September 23, 2025 / 12:55 AM IST

न्यूयॉर्क, 22 सितंबर (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र से इतर भारत में अमेरिका के नामित राजदूत सर्जियो गोर से मुलाकात की।

अमेरिकी विदेश विभाग के दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के ब्यूरो ने कहा, ‘‘दक्षिण और मध्य एशिया के लिए अमेरिका के विशेष दूत और भारत के लिए नामित अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर ने संयुक्त राष्ट्र महासभा से इतर भारत के विदेश मंत्री जयशंकर से मुलाकात की।’’

उसने कहा, ‘‘वे (जयशंकर और गोर) अमेरिका-भारत संबंधों की सफलता को और बढ़ावा देने के लिए तत्पर हैं।’’

भाषा

शफीक पारुल

पारुल