UKSSSC paper leak case : An investigation by Vigilance Department has been ordered against six persons
King Charles III declared King of Britain : लंदन, 10 सितंबर । किंग चार्ल्स तृतीय को शनिवार को ‘एक्सेशन काउंसिल’ के एक ऐतिहासिक समारोह में ब्रिटेन का नया महाराज घोषित किया गया। समारोह का पहली बार टेलीविजन पर प्रसारण किया गया।
उनकी मां एवं महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का बृहस्पतिवार को निधन हो जाने के बाद 73 वर्षीय पूर्व प्रिंस ऑफ वेल्स की ताजपोशी की गई है। शनिवार का समारोह लंदन के सेंट जेम्स पैलेस में ताजपोशी की औपचारिक घोषणा करने और उनके शपथ ग्रहण के लिए आयोजित किया गया।
read more: मुंबई: शनिवार सुबह तक भगवान गणेश की 38,000 से अधिक मूर्तियों को विसर्जित किया गया
King Charles III declared King of Britain : किंग चार्ल्स तृतीय अपनी पत्नी, क्वीन कॉन्सर्ट कैमिला तथा अपने बेटे एवं उत्तराधिकारी प्रिंस विलियम के साथ समारोह में शरीक हुए। प्रिंस विलियम नये प्रिंस ऑफ वेल्स हैं।
read more: CM Shivraj Singh ने Jabalpur Division की ली बैठक | पूछा- कल के फैसले पर क्या कार्रवाई हुई?