ब्रिटेन में कोरोना से मौत का आंकड़ा पहुंचा 50 हजार के पार, कुल संक्रमितों की संख्या 12 लाख से अधिक

ब्रिटेन में कोरोना से मौत का आंकड़ा पहुंचा 50 हजार के पार, कुल संक्रमितों की संख्या 12 लाख से अधिक

  •  
  • Publish Date - November 12, 2020 / 11:13 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

लंदन: ब्रिटेन यूरोप का पहला देश है जहां कोविड-19 महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 50,000 का आंकड़ा पार कर चुकी है। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कोविड-19 से जान गंवाने वाले हर व्यक्ति के लिए शोक जाहिर किया है। सरकार द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, इस सप्ताह कोविड-19 के 22,950 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमितों का कुल आंकड़ा 12,56,725 पहुंच गया है।

Read More: बॉलीवुड एक्टर आसिफ बसरा ने कर ली खुदकुशी! मैक्लोडगंज में कैफे के पास फांसी के फंदे से लटकते मिली लाश

इसके अलावा बुधवार को देश में इस संक्रमण के कारण 595 और मरीजों की जान जाने के बाद ब्रिटेन में मृतक संख्या बढ़कर 50,365 हो गई और ब्रिटेन अमेरिका, ब्राजील, भारत और मेक्सिको के बाद सर्वाधिक मौतों वाला पांचवा देश बन गया। जॉनसन ने कहा, “हम अब भी खतरे से बाहर नहीं हैं। हर मौत त्रासदी है, जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए हम शोक व्यक्त करते हैं और हम सभी मृतकों के परिवारों और प्रियजनों के प्रति संवेदना जाहिर करते हैं।” उन्होंने कहा, “यह एक वैश्विक महामारी है जिसका प्रभाव अब जा कर स्पष्ट हो रहा है।’’

Read More: राज्यपाल अनुसुईया उइके ने दी दिवाली की बधाई, बोलीं- कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाएं त्योहार