ईरान पर इजराइली हवाई हमले में नसरल्लाह के अंगरक्षक की मौत: हिजबुल्ला

ईरान पर इजराइली हवाई हमले में नसरल्लाह के अंगरक्षक की मौत: हिजबुल्ला

  •  
  • Publish Date - June 21, 2025 / 10:30 PM IST,
    Updated On - June 21, 2025 / 10:30 PM IST

दुबई, 20 जून (एपी) ईरान पर हुए हवाई हमले में हिजबुल्ला के दिवंगत नेता हसन नसरल्लाह की सुरक्षा के प्रमुख रहे अबू अली खलील भी मारे गए। हिजबुल्ला के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि अबू अली खलील, जिसे अबू अली जवाद के नाम से जाना जाता है, की हत्या पड़ोसी इराक से ईरान जाने के बाद की गई।

कई सालों तक अबू अली को नसरल्लाह के अधिकतर सार्वजनिक कार्यक्रमों में उनके पीछे देखा जाता था।

सितंबर में बेरूत के एक उपनगर में इजराइली हवाई हमले में नसरल्लाह के मारे जाने के बाद, उनके अंगरक्षक को बेरूत में उनकी कब्र की देखभाल का जिम्मा सौंपा गया।

हिजबुल्ला के अधिकारी ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि अबू अली की मौत शनिवार सुबह हुई।

एपी

संतोष माधव

माधव

माधव