कीव, 24 जनवरी (एपी) यूक्रेन में चार साल से जारी युद्ध को खत्म करने के उद्देश्य से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अबू धाबी में यूक्रेन, रूस और अमेरिका के वार्ताकारों के बीच शनिवार को दूसरे दिन की वार्ता से पहले रूस ने शुक्रवार रात कीव पर बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए, जिनमें कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और 23 अन्य घायल हो गए।
कीव शहर के सैन्य प्रशासन प्रमुख तिमूर तकाचेंको के मुताबिक, यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूस के ड्रोन हमलों में एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।
वहीं, खारकीव के मेयर इगोर तेरेखोव ने बताया कि यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव पर रूस के ड्रोन हमलों में 19 लोग घायल हो गए।
ये हमले ऐसे समय में हुए हैं, जब शनिवार को यूएई में संबंधित देशों के वार्ताकारों के बीच दूसरे दिन की वार्ता होनी है।
यह वार्ता अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन के अधिकारियों की दोनों देशों के साथ हुई पहली ज्ञात बैठक है, जो वाशिंगटन की ओर से यूक्रेन में लगभग चार साल से जारी युद्ध को समाप्त करने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों का हिस्सा है।
यूएई के विदेश मंत्रालय ने कहा कि ये वार्ताएं ‘‘संवाद को बढ़ावा देने और संकट का राजनीतिक समाधान खोजने’’ से जुड़ी कोशिशों का हिस्सा हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ ने शुक्रवार को हुई पहले दिन की वार्ता को ‘‘सार्थक’’ बताया।
हाल के दिनों में स्विट्जरलैंड से लेकर क्रेमलिन (रूस का राष्ट्रपति भवन) तक राजनयिक गतिविधियों में तेजी आई है, हालांकि दोनों पक्षों के बीच बाधाएं अब भी बरकरार हैं।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बृहस्पतिवार को स्विट्जरलैंड के दावोस में कहा था कि एक संभावित शांति समझौता ‘‘लगभग तैयार’’ है, लेकिन इसके बावजूद विशेष रूप से क्षेत्रीय मुद्दों से जुड़े कुछ संवेदनशील पहलु अभी भी अनसुलझे हैं।
एपी सुरभि पारुल
पारुल