Suicide Attack Targeting Pakistan Security: आतंक का मंसूबा ध्वस्त, पाकिस्तानी सेना के कैंप पर हुए आत्मघाती हमले की कोशिश नाकाम…क्या है पूरा मामला ?

पाक सैनिकों ने खैबर पख्तूनख्वा में अपने शिविर पर आत्मघाती हमले को नाकाम किया; 4 आतंकवादी मारे गए

  •  
  • Publish Date - October 18, 2025 / 06:48 AM IST,
    Updated On - October 18, 2025 / 06:47 AM IST

Trump Meets Zelensky/ image source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • पाकिस्तानी सेना ने आत्मघाती हमले को समय रहते नाकाम किया
  • चार आतंकवादी मारे गए, जिनमें एक आत्मघाती हमलावर शामिल
  • उत्तरी वजीरिस्तान के मीर अली में हुआ हमला

Suicide Attack Targeting Pakistan Security: पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अपने शिविर पर एक आत्मघाती हमले को नाकाम कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान आत्मघाती हमलावर सहित चार आतंकवादियों को मार गिराया गया।

सुरक्षा अधिकारियों ने क्या बताया

Suicide Attack Targeting Pakistan Security: सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, आतंकवादियों ने उत्तरी वजीरिस्तान जिले के मीर अली इलाके में सुरक्षा बलों के शिविर को निशाना बनाने का प्रयास किया, जब एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदे वाहन को चारदीवारी से टकरा दिया, जिससे एक शक्तिशाली विस्फोट हुआ।

उन्होंने बताया कि शिविर पर हमला करने की कोशिश कर रहे तीन अन्य आतंकवादियों को सुरक्षाकर्मियों ने घुसने से पहले ही मार गिराया। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई भी सैनिक हताहत नहीं हुआ। अधिकारियों ने पुष्टि की कि इस अभियान में आत्मघाती हमलावर समेत सभी चार आतंकवादी मारे गए। उन्होंने बताया कि बाजौर जिले में इसी तरह की एक घटना में सुरक्षा बलों ने गोलीबारी के जरिए विस्फोटकों से लदे एक वाहन को नष्ट कर एक बड़े आतंकवादी प्रयास को नाकाम कर दिया।

विस्फोट के बाद इलाके में भारी गोलीबारी की आवाज़ें

Suicide Attack Targeting Pakistan Security: सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, सुरक्षा बलों ने पूर्व गोपनीय जानकारी के आधार पर त्वरित कार्रवाई की तथा खतरे को किसी भी प्रकार का नुकसान पहुंचने से पहले ही समाप्त कर दिया। ऐसी ही एक अन्य घटना में सुरक्षाकर्मियों ने बन्नू जिले में पुलिस थाने की इमारत तक पहुंचने से पहले ही विस्फोटकों से लदे वाहन को नष्ट कर दिया। विस्फोट के बाद इलाके में भारी गोलीबारी की आवाज़ें सुनी गईं। ज़िला पुलिस अधिकारी सलीम अब्बास कुलाची ने बताया कि घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल भेजा गया है।

सुरक्षा अधिकारियों ने यह भी बताया कि पिछले दो दिन में पूरे क्षेत्र में संचालित किए गए अभियानों में 88 आतंकवादी मारे गए हैं, जिन्हें कथित तौर पर अफगान तालिबान का समर्थन प्राप्त था। पाकिस्तानी सेना ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि सोमवार और बुधवार के बीच खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में गोपनीय जानकारी पर आधारित कई अभियानों में प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के 34 आतंकवादी मारे गए। उन्होंने बताया कि ये अभियान उत्तरी वजीरिस्तान, दक्षिणी वजीरिस्तान और बन्नू जिलों में संचालित किए गए। प्रतिबंधित टीटीपी द्वारा नवंबर 2022 में सरकार के साथ संघर्ष विराम समाप्त करने के बाद पाकिस्तान में, विशेष रूप से खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान प्रांतों में आतंकवादी हमलों में वृद्धि देखी गई है।

read more: Brahmos Missiles First Batch: लखनऊ से उठेगी एक आवाज़, दुश्मनों की उड़ेगी नींद…होने जा रहा है कुछ बड़ा, अब भारत बोलेगा ‘हम तैयार हैं’!

read more: Water Bill Fine Waived News: भाजपा सरकार का दिवाली तोहफा.. पूरी तरह माफ़ किया पानी बिल और अवैध कनेक्शन का जुर्माना..

हमला कहां हुआ?

आत्मघाती हमला खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मीर अली (उत्तरी वजीरिस्तान) में स्थित सुरक्षा शिविर पर हुआ।

क्या हमलावर शिविर में घुसने में कामयाब रहे?

नहीं, सुरक्षा बलों ने चारों आतंकवादियों को शिविर में घुसने से पहले ही मार गिराया।

क्या किसी सैनिक को नुकसान हुआ?

नहीं, इस हमले में कोई भी सैनिक हताहत नहीं हुआ।