Pakistan Quetta Blast Update: पाकिस्तान में भीषण धमाका.. 10 की दर्दनाक मौत, सामने आया हमले का खौफनाक वीडियो

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में मंगलवार को एक भीषण धमाका हुआ है। यह धमाका फ्रंटियर कॉर्प्स (FC) हेडक्वार्टर के पास हुआ

  •  
  • Publish Date - September 30, 2025 / 01:18 PM IST,
    Updated On - September 30, 2025 / 02:06 PM IST

Pakistan Quetta Blast Update

HIGHLIGHTS
  • क्वेटा के FC हेडक्वार्टर के पास हुआ भीषण धमाका।
  • 2 की मौत, 15 घायल, इलाके में मची अफरा-तफरी।
  • धमाके की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी।

Pakistan Quetta Blast Update: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में मंगलवार को एक भीषण धमाका हुआ है। यह धमाका फ्रंटियर कॉर्प्स (FC) हेडक्वार्टर के पास हुआ, जिसे सुरक्षा बलों का एक अहम ठिकाना माना जाता है। धमाके में अब तक 10 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 15 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

दूर तक सुनाई दी धमाके की आवाज

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी और आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई। विस्फोट के बाद मौके पर सुरक्षा बलों और बम निरोधक दस्ते ने इलाके को घेर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है।

Pakistan Quetta Blast Update: अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि धमाके के पीछे की वजह क्या थी। किसी भी आतंकी संगठन ने अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। सुरक्षा एजेंसियां हमले की पृष्ठभूमि और संभावित साजिश की जांच में जुटी हुई हैं।

गौरतलब है कि हाल के महीनों में बलूचिस्तान में आतंकी गतिविधियों में इजाफा हुआ है।

read more: Guna Road Accident News: रफ़्तार ने ली मां-बेटे और भाभी की जान, गांव में फैला मातम, पुलिस ने शुरू की वाहन चालक की तलाश

read more: Mumbai News: इंडिगो की फ्लाइट में सवार 200 यात्रियों की जान खतरे में..! दिल्ली से मंबई आ रही फ्लाइट को बम से उड़ाने की मिली धमकी…

क्वेटा में धमाका कहां हुआ?

धमाका पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में FC हेडक्वार्टर के पास हुआ।

धमाके में कितने लोगों की मौत हुई है?

अब तक 2 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।

कितने लोग घायल हुए हैं?

इस धमाके में कम से कम 15 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।