Pakistani Anchor Video: ‘हमारे मुल्क को छोड़कर भारत के..’, अपने ही मनोरंजन इंडस्ट्री पर भड़की पाकिस्तानी एंकर, टीवी के सामने ही कह डाली ये बात, सुने आप भी..
Pakistani Anchor Video: 'हमारे मुल्क को छोड़कर भारत के..', अपने ही मनोरंजन इंडस्ट्री पर भड़की पाकिस्तानी एंकर, टीवी के सामने ही कह डाली ये बात, सुने आप भी..
Pakistani Anchor Video | Photo Credit: IBC24 Customize
- ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया और 100 से अधिक आतंकियों को ढेर किया।
- नादिया खान का वीडियो पाकिस्तान के सितारों को सोशल मीडिया पर लाइक्स और फॉलोअर्स की चिंता करने पर जमकर लताड़ लगाते हुए वायरल हो रहा है।
- पाकिस्तान के सितारों पर नादिया ने आरोप लगाया कि वे भारत में अपनी लोकप्रियता को लेकर ज्यादा चिंतित हैं, जबकि पाकिस्तान संकट में है।
नई दिल्ली: Pakistani Anchor Video पहलगाम में हुए आतंकी हमले का करारा जवाब देते हुए भारत की ओर से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया जा रहा है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के 9 ठिकानों पर हमला किया गया था। इस हमले में भारतीय जवानों ने 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया था। वहीं, आज सुबह से पाकिस्तान के कई ठिकानों पर ड्रोन हमले लगातार जारी है। इसी बीच खबर आ रही है कि आज रात रावलपिंडी के क्रिकेट स्टेडियम पर भी ड्रोन से हमला किया गया है। इस बीच पाकिस्तान का कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक पाकिस्तानी एंकर नादिया खान का वीडियो भी शामिल है।
Pakistani Anchor Video इस वीडियो में पाकिस्तानी एंकर और पत्रकार अपने ही मनोरंजन इंडस्ट्री के खिलाफ गुस्सा उतार रही है। नादिया खान गुस्से में चिल्लाते हुए कह रही है कि ‘बेशरम हो तुमलोग जो इस वक्त ये सितारे अपने देश के साथ खड़े होने के बजाय सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स और लाइक्स की चिंता में डूबे हैं।
गुस्से में वे कहती हैं कि ये सितारे भारत में अपनी लोकप्रियता को लेकर चिंतित हैं, जबकि उनका देश मुश्किल दौर से गुजर रहा है। वीडियो के अंत में नादिया की आंखें नम हो जाती हैं, और वे भावुक होकर कहती हैं, “हमने इन्हें स्टार बनाया, और ये हमारे मुल्क को छोड़कर भारत के फैंस के पीछे भाग रहे हैं।”
आप भी देखें वीडियो
सबसे पहले आपने रोना नहीं है, pic.twitter.com/dEFXuzbtcA
— ANIL (@AnilYadavmedia1) May 8, 2025

Facebook



