Minister Maryam Aurangzeb News: पाकिस्तान की मंत्री ने भारत के खिलाफ लिए गये इस फैसले पर जताया अफ़सोस.. कहा, “प्रतिबन्ध लगाने पर अब भी खेद है”

‘‘सेंसर बोर्ड के प्रतिनिधियों और सूचना मंत्रालय के लोगों के साथ यह मेरी पहली बैठक थी और उन्होंने कुछ कारण बताते हुए फिल्म की स्क्रीनिंग पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की।’’

  •  
  • Publish Date - June 27, 2025 / 06:31 AM IST,
    Updated On - June 27, 2025 / 06:41 AM IST

Minister Maryam Aurangzeb on Dangal movie ban || Image- BBC FILE

HIGHLIGHTS
  • 1. मरियम औरंगजेब को 'दंगल' बैन पर अफसोस,
  • 2. पाकिस्तान में 'दंगल' रिलीज़ नहीं हो पाई,
  • 8. पॉडकास्ट में मरियम ने जताया पछतावा,

Minister Maryam Aurangzeb on Dangal movie ban : कराची: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की एक मंत्री ने कहा कि उन्हें 2017 में आमिर खान की ‘दंगल’ को उनके देश में प्रदर्शित नहीं होने देने का अफसोस है।

Read More: जिलाधिकारी के चालक की बेटी की हत्या का मुख्य आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

पंजाब प्रांत की पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) सरकार की मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा कि जब ‘दंगल’ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और भारत में रिलीज हुई थी, तब वह सूचना मंत्री बनी ही थीं।

Minister Maryam Aurangzeb on Dangal movie ban : उन्होंने एक लोकप्रिय पॉडकास्ट पर कहा, ‘‘हां, अगर मुझे संघीय सूचना मंत्री रहते हुए कोई एक बात का अफसोस है तो वह है पाकिस्तान में ‘दंगल’ की स्क्रीनिंग पर प्रतिबंध लगाना।’’

Read Also: पुलिस महानिदेशक ने मुहर्रम के नए मार्गों और हथियारों के प्रदर्शन पर सख्त प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया

उन्होंने कहा, ‘‘सेंसर बोर्ड के प्रतिनिधियों और सूचना मंत्रालय के लोगों के साथ यह मेरी पहली बैठक थी और उन्होंने कुछ कारण बताते हुए फिल्म की स्क्रीनिंग पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की।’’

• मरियम औरंगजेब को 'दंगल' फिल्म पर बैन को लेकर क्यों अफसोस है?

मरियम औरंगजेब ने एक पॉडकास्ट में बताया कि उन्हें अफसोस है कि 2017 में 'दंगल' को पाकिस्तान में प्रदर्शित नहीं होने दिया गया, और यह उनके सूचना मंत्री कार्यकाल का एक पछतावा है।

• पाकिस्तान में 'दंगल' फिल्म पर बैन क्यों लगाया गया था?

फिल्म की पहली समीक्षा के दौरान सेंसर बोर्ड और सूचना मंत्रालय के अधिकारियों ने कुछ कारणों का हवाला देते हुए इसकी स्क्रीनिंग पर प्रतिबंध की सिफारिश की थी।

• जब 'दंगल' रिलीज़ हुई, तब मरियम औरंगजेब का क्या पद था?

जब 'दंगल' अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और भारत में रिलीज़ हुई, तब मरियम औरंगजेब पाकिस्तान की संघीय सूचना मंत्री बनी थीं।