पाकिस्तान के साथ शांति मध्य एशिया में भारत को सीधी पहुंच देगा : इमरान खान

पाकिस्तान के साथ शांति मध्य एशिया में भारत को सीधी पहुंच देगा : इमरान खान

  •  
  • Publish Date - March 17, 2021 / 11:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 17 मार्च (भाषा) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को कहा कि उनके मुल्क के साथ शांति रखने पर भारत को इसका आर्थिक लाभ मिलेगा। इससे भारत को पाकिस्तानी भू-भाग के रास्ते संसाधन बहुल मध्य एशिया में सीधे पहुंचने में मदद मिलेगी।

खान ने दो दिवसीय इस्लामाबाद सुरक्षा वार्ता के उदघाटन भाषण में कहा कि उनकी सरकार ने 2018 में सत्ता में आने के बाद भारत के साथ बेहतर संबंधों के लिए हर चीज की है और अब भारत की बारी है।

उन्होंने कहा, ‘‘भारत को पहला कदम उठाना होगा। वे जब तक ऐसा नहीं करेंगे, हम ज्यादा कुछ नहीं कर सकते हैं। ’’

गौरतलब है कि भारत ने पिछले महीने कहा था कि वह पाकिस्तान के साथ आतंक, बैर और हिंसा मुक्त माहौल के साथ सामान्य पड़ोसी संबंध की आकांक्षा करता है। भारत ने कहा था कि इसकी जिम्मेदारी पाकिस्तान पर है कि वह आतंकवाद और शत्रुता मुक्त माहौल तैयार करे।

भाषा सुभाष पवनेश

पवनेश