पुतिन और ट्रंप इस साल छठी बार फोन पर बात करेंगे

पुतिन और ट्रंप इस साल छठी बार फोन पर बात करेंगे

  •  
  • Publish Date - July 3, 2025 / 10:24 PM IST,
    Updated On - July 3, 2025 / 10:24 PM IST

मॉस्को, तीन जुलाई (एपी)अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात करेंगे।

इस साल व्हाइट हाउस में वापसी के बाद ट्रंप की पुतिन के साथ सार्वजनिक रूप से छठी बार फोन पर बातचीत होगी।

ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में कहा कि यह कॉल अमेरिकी पूर्वी तटीय समयानुसार पूर्वाह्न 10 बजे होगी। किसी भी नेता ने इस विषय पर तत्काल कोई विवरण नहीं दिया।

उनकी पिछली सार्वजनिक रूप से ज्ञात बातचीत 14 जून को हुई थी। उक्त बातचीत इजराइल द्वारा ईरान पर हमला करने के एक दिन बाद की गई थी।

एपी धीरज नरेश

नरेश