रूस, यूएई ने इजराइल-ईरान संघर्ष को तत्काल समाप्त करने का आह्वान किया

रूस, यूएई ने इजराइल-ईरान संघर्ष को तत्काल समाप्त करने का आह्वान किया

  •  
  • Publish Date - June 18, 2025 / 07:35 PM IST,
    Updated On - June 18, 2025 / 07:35 PM IST

(विनय शुक्ला)

मॉस्को, 18 जून (भाषा) रूस और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने बुधवार को इजराइल और ईरान के बीच संघर्ष को तत्काल समाप्त करने तथा तेहरान के परमाणु मुद्दे को सुलझाने के लिए राजनीतिक एवं कूटनीतिक प्रयासों को तेज करने का आह्वान किया।

क्रेमलिन के मुताबिक, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान के साथ टेलीफोन पर बातचीत के दौरान इस मुद्दे पर चर्चा की।

वार्ता के बाद क्रेमलिन ने एक बयान में कहा, ‘‘ईरान के परमाणु कार्यक्रम से संबंधित विवादास्पद मुद्दों को हल करने के लिए संघर्ष को तत्काल समाप्त करने और राजनीतिक एवं कूटनीतिक प्रयासों को तेज करने की आवश्यकता है।’’

क्रेमलिन के मुताबिक पुतिन ने कहा कि रूस इजराइल और ईरान के बीच बातचीत के लिए मध्यस्थता करने को तैयार है।

इजराइल और ईरान के बीच छठे दिन भी एक-दूसरे पर हमले जारी रहने के मद्देनजर रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा कि पश्चिम एशिया में परमाणु खतरा ‘‘अब काल्पनिक नहीं बल्कि वास्तविक है।’’

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि उनका देश दो लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अग्रसर है; पहला ईरान की परमाणु हथिया प्राप्त करने की महत्वाकांक्षा को विफल करना और दूसरा उसके मिसाइल उत्पादन और हमले की क्षमताओं को बेअसर करना।

रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा ने एक रेडियो साक्षात्कार में कहा, ‘‘यह सब न केवल तनाव को बढ़ाता है, बल्कि क्षेत्र और दुनिया के लिए सीधा खतरा पैदा करता है क्योंकि हमले शांतिपूर्ण परमाणु या परमाणु सुविधाओं पर किए जा रहे हैं।’’

भाषा शफीक धीरज

धीरज