व्यापक शराब धोखाधड़ी मामले में दक्षिण अफ्रीका ने राजनयिकों को किया निष्कासित

व्यापक शराब धोखाधड़ी मामले में दक्षिण अफ्रीका ने राजनयिकों को किया निष्कासित

  •  
  • Publish Date - June 18, 2021 / 07:22 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

(फाकिर हसन)

जोहानिसबर्ग, 18 जून (भाषा) दक्षिण अफ्रीका ने एक बड़े शराब धोखाधड़ी मामले में मलावी और लेसोथो के राजनयिकों को निष्कासित कर दिया जिसपर दोनों देशों ने पर दुख और निराशा जताई है।

इन राजनयिकों को दक्षिण अफ्रीका छोड़कर जाने के लिए 72 घंटे का समय दिया गया है। दक्षिण अफ्रीका में शराब धोखाधड़ी मामले की जांच में खुलासा हुआ है कि इन राजनयिकों ने कर मुक्त दरों पर भारी मात्रा में शराब ख़रीदी थी और उसे अपने इस्तेमाल के लिए रखने की जगह किसी अन्य को बेच दिया।

दक्षिण अफ्रीका के अंतरराष्ट्रीय संबंध एवं सहयोग विभाग के प्रवक्ता क्लेसन मोनयेला ने बताया कि राजनयिकों को मिलने वाले विशेषाधिकारों के गलत इस्तेमाल संबंधी जांच के बाद इन्हें स्वागत योग्य व्यक्ति की सूची से बाहर कर दिया गया।

दक्षिण अफ्रीकी राजस्व सेवा का मानना है कि राजनयिकों की इस धोखाधड़ी की वजह से 10 करोड़ रैंड ( दक्षिण अफ्रीकी मुद्रा) का नुकसान उठाना पड़ा है।

इनमें से कुछ पर आरोप है कि पिछले साल जब कोविड-19 प्रतिबंधों की वजह से उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध था तो ये खुले तौर पर ऊंची क़ीमतों पर शराब उपलब्ध कराने का दावा कर रहे थे।

मोनयेला ने कहा कि सिर्फ इसी देश के राजनयिक नहीं इस तरह के कदमों का सामना कर रहे हैं बल्कि इसमें कई और भी हैं। उन्होंने राजनयिक नियम-कायदे का हवाला देते हुए कहा कि वह इन देशों के नाम जाहिर नहीं कर सकते हैं।

भाषा स्नेहा शाहिद

शाहिद

शाहिद