Chinese Submarine News: 55 नौसैनिकों के मारे जाने की आशंका, पीले सागर में हादसे का शिकार हुई पनडुब्‍बी

55 sailors feared dead: कुछ दिनों पहले भी ऐसा ही एक हादसा हुआ था। हालाकि अभी तक चीन की तरफ से दोनों ही हादसों पर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

  •  
  • Publish Date - October 4, 2023 / 12:48 PM IST,
    Updated On - October 4, 2023 / 12:49 PM IST

Chinese Submarine News

Chinese Submarine News: बीजिंग: चीन में एक और परमाणु पनडुब्‍बी के हादसे का शिकार हो जाने की खबर सामने आयी है। बताया जा रहा है कि इस बार भी पीले सागर में ही उसके साथ हादसा हुआ है। इस हादसे में पीपुल्‍स लिब्रेशन आर्मी (पीएलए) के 55 नौसैनिकों की मौत की खबरें आ रही हैं।

Chinese Submarine News: ब्रिटेन के अखबार डेली मेल की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई है। अखबार की मानें तो परमाणु पनडुब्बी पीले सागर में ब्रिटिश जहाजों को फंसाने के इरादे से बनाए गए जाल में ही फंस गई। कुछ दिनों पहले भी ऐसा ही एक हादसा हुआ था। हालाकि अभी तक चीन की तरफ से दोनों ही हादसों पर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

यूके की एक सीक्रेट रिपोर्ट के अनुसार एक नौसैनिक मौत पनडुब्बी के ऑक्सीजन सिस्टम की विनाशकारी विफलता के कारण हुई। इसकी वजह से क्रू जहर का शिकार हो गया। कहा जा रहा है कि मृतकों में चीनी पीएलए नौसेना की पनडुब्बी ‘093-417’ का कैप्‍टन और 21 और अधिकारी भी शामिल हैं। आधिकारिक तौर पर चीन ने इस घटना से इनकार कर दिया है। माना जा रहा है कि चीन ने अपनी क्षतिग्रस्त पनडुब्बी के लिए अंतरराष्‍ट्रीय मदद का अनुरोध मानने से भी इनकार कर दिया है।

21 अगस्‍त को हुआ हादसा

यूके की रिपोर्ट में इस घातक रिपोर्ट के बारे में कुछ इस तरह से लिखा गया, ‘खुफिया रिपोर्ट है कि 21 अगस्त को पीले सागर में एक मिशन को अंजाम देते समय पनडुब्‍बी एक दुर्घटना का शिकार हुई थी। रिपोर्ट की मानें तो यह घटना 8 बजकर 12 मिनट पर हुई। इसके परिणामस्वरूप 55 नौसैनिकों की मौत हो गई जिसमें 22 अधिकारी, सात अधिकारी कैडेट, नौ जूनियर अधिकारी और 17 नाविक शामिल हैं। मृतकों में कैप्‍टन कर्नल जू योंग-पेंग भी शामिल हैं।’ चीन की टाइप 093 पनडुब्बियां पिछले 15 सालों से नौसेना का हिस्‍सा हैं। यह 351 फीट लंबी है और टॉरपीडो से लैस हैं। टाइप 093 चीन की अत्‍याधुन‍िक पनडुब्बियों में से एक है।

read more: Junnardeo Coal Mines News: जनता को बड़ी राहत, बंद नहीं होगी ये खदानें, पर्यावरण मंत्री ने दिया आश्वासन

read  more:  दीपिका-हरिंदर की जोड़ी मिश्रित युगल स्क्वाश फाइनल में, अनाहत-अभय हारे