पाकिस्तान में आतंकी साजिश नाकाम, सड़क किनारे लगाया गया था बम

पाकिस्तान में आतंकी साजिश नाकाम, सड़क किनारे लगाया गया था बम

  •  
  • Publish Date - September 5, 2020 / 12:37 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

पेशावर, पांच सितंबर (भाषा) । पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने सड़क किनारे छिपाकर रखे गए 5.5 किलोग्राम के बम को निष्क्रिय कर आतंकी हमले की साजिश को नाकाम कर दिया।

बम निष्क्रिय करने वाले दस्ता ने गुप्त सूचना मिलने के बाद खैबर पख्तूनख्वा के बन्नू जिले के जानीखेल इलाके में सड़क किनारे छिपाकर रखे गए एक बम को बरामद कर निष्क्रिय कर दिया।

ये भी पढ़ें- प्रदेश में लेटर पॉलिटिक्स हॉवी, भाजपा और कांग्र…

पुलिस ने बताया कि अज्ञात आतंकवादियों ने बड़ी आतंकी घटना के लिए यह बम लगाया था हालांकि सुरक्षा बलों ने तुरंत कदम उठाते हुए आतंकी मंसूबे को नाकाम कर दिया।

उन्होंने बताया कि ज्यादा से ज्यादा नुकसान के लिए आतंकियों ने बम में धातु की कील-छर्रे भी डाले थे ।

ये भी पढ़ें- आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिक के पदों पर निकली…