Dhaka Plane Crash News || Image- Moneycontrol file
Dhaka Plane Crash News: ढाका: बांग्लादेश में वायु सेना के प्रशिक्षण लड़ाकू विमान के ढाका में एक स्कूल की इमारत से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। चीन में निर्मित प्रशिक्षण लड़ाकू विमान एफ-7 बीजीआई में उड़ान भरने के कुछ ही क्षणों बाद तकनीकी खराबी आ गई और सोमवार को यह ढाका के उत्तरा क्षेत्र के दियाबारी में स्थित ‘माइलस्टोन स्कूल एवं कॉलेज’ की दो मंजिला इमारत से टकरा गया।
मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मुहम्मद युनुस के विशेष सलाहकार सैदुर रहमान ने संवाददाताओं से कहा, ‘अब मृतकों की संख्या 27 हो गई है और उनमें से 25 बच्चे हैं।’ लगभग 170 लोग घायल हुए है जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। शुरूआत में 20 लोगों की मौत की सूचना दी गई थी और सात लोगों की सोमवार रात में मौत हो गई।
Dhaka Plane Crash News: दुर्घटना में मारे गए लोगों में पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट मोहम्मद तौकीर इस्लाम भी शामिल थे। सरकार ने दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों की याद में मंगलवार को राजकीय शोक दिवस घोषित किया है। सोमवार को मुख्य सलाहकार कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में घोषणा की गई कि देश भर के सभी सरकारी, अर्ध-सरकारी, स्वायत्त संस्थानों और शैक्षणिक संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।
Video: Bangladesh Jet Crash Kills 19, Injures Over 100 at Dhaka’s Milestone College https://t.co/sku2gpDNnd pic.twitter.com/e2v5w56oWO
— Cedar News (@cedar_news) July 21, 2025