Trump Green Card Policy / Image Source: IBC24
Trump Green Card Policy: नई दिल्ली: अमेरिका की नई इमिग्रेशन पॉलिसी में बड़ा बदलाव हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उन देशों के नागरिकों के लिए ग्रीन कार्ड, शरण और पैरोल जैसी सुविधाएं बंद कर सकते हैं जिन पर ट्रेवल बैन पहले से लगाया गया है। USCIS यानी अमेरिकी नागरिकता और इमिग्रेशन सेवा को निर्देश दिया जाएगा कि जब वो किसी इमिग्रेशन आवेदन की जांच करें तो यात्रा प्रतिबंध वाले देशों को नकारात्मक मानें।
न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, होमलैंड सुरक्षा विभाग ने इस नीति का मसौदा तैयार किया है लेकिन अभी इसे सार्वजनिक नहीं किया गया है। इस नई नीति के मुताबिक, ट्रैवल-बैन वाले देशों के नागरिकों के लिए अमेरिका में स्थायी रहने या अन्य लाभ पाना और भी मुश्किल हो जाएगा।
USCIS के वरिष्ठ अधिकारी डग रैंड ने कहा कि ये एक बड़ा और क्रांतिकारी बदलाव है। उनका कहना है कि अब प्रशासन अमेरिका में पहले से रह रहे लोगों की उम्मीदों और नियमों को चुनौती दे रहा है। ये ट्रंप प्रशासन के कानूनी आव्रजन पर हमले का एक नया उदाहरण है।
इस निति के लागू होने के बाद, USCIS अधिकारी यात्रा प्रतिबंध वाले देशों के कारकों को आवेदकों के खिलाफ नकारात्मक मानेंगे। इसका असर मुख्य रूप से ग्रीन कार्ड, शरण (Asylum), पैरोल और कुछ अन्य विवेकाधीन लाभों पर पड़ेगा। लेकिन नागरिकता आवेदन इस नीति से प्रभावित नहीं होंगे।
पूरी तरह प्रतिबंधित देशों में शामिल हैं:
अफगानिस्तान, म्यांमार, चाड, कांगो गणराज्य, इक्वेटोरियल गिनी, इरिट्रिया, हैती, ईरान, लीबिया, सोमालिया, सूडान और यमन।
इसके अलावा, आंशिक प्रतिबंध वाले सात देश हैं:
बुरुंडी, क्यूबा, लाओस, सिएरा लियोन, टोगो, तुर्कमेनिस्तान और वेनेज़ुएला। इन देशों के लोग अमेरिका में स्थायी रूप से नहीं रह सकते और न ही पर्यटक या छात्र वीजा आसानी से पा सकते हैं।
अगर आप या आपके जानकार किसी ट्रैवल-बैन वाले देश से हैं तो अमेरिका में ग्रीन कार्ड और कुछ अन्य लाभ अब और मुश्किल से मिलेंगे। यानी अमेरिका में बसने या काम करने का रास्ता थोड़ा मुश्किल हो सकता है।