कार और बस के बीच भिड़ंत, 17 की मौत, मची अफरातफरी

कार और बस के बीच भिड़ंत, 17 की मौत, मची अफरातफरी

  •  
  • Publish Date - March 26, 2021 / 02:48 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

ढाका: उत्तरपश्चिमी बांग्लादेश में एक भीषण सड़क हादसे में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी के अनुसार तेज गति से आ रही एक बस सामने से आ रही कार से भिड़ गई और इससे एक अन्य वाहन भी टकराया।

Read More: दो ट्रेनों के बीच हुई जोरदार टक्कर, 32 यात्रियों की मौत, 60 घायल, मची चीख पुकार

राजशाही जिले के अग्निशमन सेवा और नागरिक रक्षा के एक वरिष्ठ अधिकारी अब्दुर राउफ ने बताया कि इस दुर्घटना की वजह से दूसरी कार के गैस सिलिंडर में विस्फोट हो गया और उसमें आग लग गई और उसके भीतर फंसे 13 यात्रियों की मौत हो गई।

Read More: Bhilai Lockdown News: कोरोना से 10 दिन के भीतर एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, मचा हड़कंप

उन्होंने बताया कि इस घटना में चार और लोगों की मौत हुई, जिनमें से तीन बस में सवार थे। वहीं, कई अन्य लोग घायल हो गए। इमनें से कम से कम तीन को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है। बांग्लादेश में सालाना करीब 12,000 लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हो जाती है और ज्यादातर घटनाएं लापरवाही से वाहन चलाने, खराब वाहनों और सड़कों की खराब स्थिति की वजह से होती है।

Read More: बांग्लादेश की यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने पहना ‘मुजीब जैकेट’, देखें विशेषताएं