ट्रंप प्रशासन अवैध प्रवासियों को देश छोड़ने के लिए 1,000 अमेरिकी डॉलर देगा

ट्रंप प्रशासन अवैध प्रवासियों को देश छोड़ने के लिए 1,000 अमेरिकी डॉलर देगा

  •  
  • Publish Date - May 6, 2025 / 01:14 AM IST,
    Updated On - May 6, 2025 / 01:14 AM IST

वाशिंगटन, पांच मई (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने सोमवार को कहा कि वह देश में अवैध रूप से रह रहे उन प्रवासियों को 1,000 अमेरिकी डॉलर का भुगतान करेगा, जो स्वेच्छा से स्वदेश लौटने की योजना बना रहे हैं।

गृह सुरक्षा विभाग ने एक समाचार विज्ञप्ति में कहा कि वह यात्रा सहायता के लिए भी भुगतान करेगा और जो लोग सीबीपी होम नामक ऐप का इस्तेमाल करके सरकार को बताएंगे कि वे घर लौटने की योजना बना रहे हैं, उन्हें उनके देश वापस भेजे जाने की व्यवस्था की जाएगी।

एपी पारुल राजकुमार

राजकुमार