ट्रंप प्रशासन ने आव्रजन कार्रवाई जारी रखने का संकल्प लिया

ट्रंप प्रशासन ने आव्रजन कार्रवाई जारी रखने का संकल्प लिया

  •  
  • Publish Date - June 13, 2025 / 08:45 PM IST,
    Updated On - June 13, 2025 / 08:45 PM IST

लॉस एंजिलिस, 13 जून (एपी) अमेरिका में अवैध प्रवासियों के खिलाफ छापेमारी को लेकर देश के कई हिस्सों में हो रहे विरोध-प्रदर्शनों के बीच आंतरिक सुरक्षा मंत्री क्रिस्टी नोएम ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन की आव्रजन कार्रवाई जारी रखने का संकल्प लिया है।

बृहस्पतिवार को नोएम की इस घोषणा के कुछ घंटों बाद एक संघीय न्यायाधीश ने ट्रंप को लॉस एंजिलिस में नेशनल गार्ड के सैनिकों की तैनाती का अधिकार कैलिफॉर्निया को वापस करने का आदेश दिया। हालांकि, एक अपीलीय अदालत ने शुक्रवार से प्रभावी होने वाले इस आदेश के क्रियान्वयन पर अस्थाई रूप से रोक लगा दी।

नौवीं अमेरिकी सर्किट अपीलीय अदालत ने इस मामले की सुनवाई मंगलवार के लिए निर्धारित की।

संघीय न्यायाधीश ने अपने अस्थाई निरोधक आदेश में कहा था कि लॉस एंजिलिस में नेशनल गार्ड की तैनाती न सिर्फ अवैध है, बल्कि यह दसवें संशोधन का उल्लंघन करती है और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वैधानिक अधिकार क्षेत्र का अतिक्रमण भी है।

यह आदेश सिर्फ नेशनल गार्ड पर लागू होना था, मरीन पर नहीं। लॉस एंजिलिस में हिंसक प्रदर्शन पर काबू पाने के लिए नेशनल गार्ड के लगभग 4,000 सैनिकों और 700 मरीन को तैनात किया गया है।

न्यायाधीश ने कहा कि वह मरीन पर कोई फैसला नहीं देंगे, क्योंकि वे अभी सड़कों पर नहीं उतरे हैं।

अवैध प्रवासियों के खिलाफ छापेमारी में सैनिकों को मदद करने से रोकने के लिए आपातकालीन आदेश जारी करने का अनुरोध करने वाले कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम ने संघीय न्यायाधीश के फैसले का स्वागत किया था। उन्होंने कहा था, “आज वास्तव में लोकतंत्र की परीक्षा थी और आज हम इस परीक्षा में सफल हुए।”

गेविन ने यह भी कहा था कि वह नेशनल गार्ड के सैनिकों को उसी काम पर तैनात करेंगे, “जो वे डोनाल्ड ट्रंप के आदेश से पहले कर रहे थे।”

हालांकि, नौवीं अमेरिकी सर्किट अपीलीय अदालत ने संघीय न्यायाधीश के आदेश पर अस्थाई रोक लगा दी।

इसके बाद, ट्रंप ने शुक्रवार सुबह अपने सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ सोशल’ पर जारी पोस्ट में अपीलीय अदालत का आभार जताया।

राष्ट्रपति ने लिखा, “अगर मैंने लॉस एंजिलिस में सेना नहीं भेजी होती, तो वह शहर अभी भी हिंसा की आग में जल रहा होता।”

व्हाइट हाउस की प्रवक्ता अन्ना केली ने कहा कि राष्ट्रपति ने अपने अधिकार क्षेत्र के तहत काम किया और संघीय न्यायाधीश के आदेश ने “हमारे बहादुर संघीय अधिकारियों को खतरे में डाल दिया है। जिला अदालत के पास कमांडर इन चीफ के रूप में राष्ट्रपति की शक्तियों को छीनने का कोई अधिकार नहीं है।”

आव्रजन कार्रवाई को लेकर हिंसक प्रदर्शनों के कारण अधिकारियों को लॉस एंजिलिस और स्पोकेन में कर्फ्यू लगाना पड़ा है। टेक्सास और मिसौरी के रिपब्लिकन गवर्नर ने नेशनल गार्ड के सैनिकों को तैनात किया है, ताकि वे अपने राज्य में विरोध-प्रदर्शन को नियंत्रित करने में कानून प्रवर्तन एजेंसियों की मदद कर सकें।

कार्यकर्ता शनिवार को वाशिंगटन डीसी में ट्रंप की निर्धारित सैन्य परेड के दौरान देशभर में “नो किंग्स” नाम से विरोध-प्रदर्शन आयोजित करने की योजना बना रहे हैं।

ट्रंप प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध प्रवासियों के खिलाफ छापेमारी और उन्हें निर्वासित करने की प्रक्रिया जारी रहेगी।

एपी पारुल माधव

माधव