Trump-Mamdani Meeting: ट्रंप ने ममदानी से मिलकर बदला अपना बयान… न्यूयॉर्क की राजनीति में बड़ा ट्विस्ट!.. किया ये हैरान कर देने वाला दावा
ओवल ऑफिस में हुई यह मुलाकात उन सार्वजनिक झड़पों जैसी बिल्कुल नहीं रही, जिनके लिए ट्रंप हाल के दिनों में सुर्खियों में रहे हैं। बैठक शांतिपूर्ण रही और दोनों नेताओं ने शहर में हाउसिंग निर्माण बढ़ाने, किराया नियंत्रण और रोजमर्रा की महंगाई को कम करने जैसे मुद्दों पर समान दृष्टिकोण व्यक्त किया।
Trump-Mamdani Meeting / Image Source: X / ABC News
- ट्रंप और ममदानी ने महंगाई कम करने पर सहमति जताई।
- दोनों नेता शहर की चुनौतियों पर मिलकर काम कर सकते हैं।
- पूर्व राजनीतिक मतभेदों के बावजूद हाउसिंग सुलभता पर सहयोग।
Trump-Mamdani Meeting: व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और न्यूयॉर्क के मेयर-इलेक्ट जोहरान ममदानी की पहली बैठक में दोनों नेताओं ने महंगाई, आवास संबंधी चुनौतियों और शहर की किफायत बढ़ाने के लिए संयुक्त प्रयासों पर सहमति व्यक्त की। राजनीतिक मतभेदों के बावजूद ये मुलाकात सकारात्मक माहौल में संपन्न हुई। ओवल ऑफिस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मेयर-इलेक्ट जोहरान ममदानी की ये पहली भेंट अप्रत्याशित रूप से शांत और सौहार्दपूर्ण रही। हालांकि पूर्व में दोनों ने एक-दूसरे पर तीखी राजनीतिक टिप्पणियाँ की थीं लेकिन बातचीत के दौरान उन्होंने बढ़ती महंगाई, किराए के बोझ और दैनिक खर्चों को कम करने के लिए मिलकर काम करने की आवश्यकता पर विशेष बल दिया।
बैठक के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि वो न्यूयॉर्क को अधिक सुरक्षित और सशक्त बनाने में पूरा सहयोग देंगे और चाहते हैं कि हर व्यक्ति अपने सपनों को पूरा कर सके। वहीं ममदानी ने सराहना की कि पूरी बातचीत मतभेदों पर नहीं, बल्कि न्यूयॉर्क के नागरिकों की जरूरतों और हितों पर केंद्रित रही।
राजनीतिक मतभेद के बावजूद मुद्दों पर सहयोग
पूर्व में ट्रंप ने ममदानी को “100% कम्युनिस्ट लूनाटिक” और “टोटल नट जॉब” जैसे शब्दों से संबोधित किया था, जबकि ममदानी ने ट्रंप प्रशासन को “सत्तावादी” बताया और खुद को “ट्रंप का सबसे बड़ा विरोधी” करार दिया। इसके बावजूद, दोनों नेताओं ने हाउसिंग की सुलभता और बढ़ती महंगाई जैसे ये पहल कई रूढ़िवादी लोगों को आश्चर्यचकित कर सकती है। ममदानी ने बताया कि उन्होंने ये बैठक न्यूयॉर्क शहर को अधिक किफायती बनाने और समस्या समाधान पर चर्चा करने के लिए ही मांगी थी।
चुनाव के दौरान तीखी बयानबाज़ी
मेयर चुनाव के दौरान ट्रंप लगातार ममदानी पर निशाना साधते रहे। उन्होंने ममदानी को “कम्युनिस्ट” कहा, न्यूयॉर्क की फेडरल फंडिंग रोकने की धमकी दी और उनकी नागरिकता पर भी सवाल उठाए। ट्रंप तो यहां तक कह चुके थे कि अगर ममदानी इमिग्रेशन एजेंसियों के साथ सहयोग नहीं करेंगे तो उन्हें गिरफ्तार भी कराया जा सकता है। इसके बावजूद, ममदानी ने इन आरोपों और बयानों को केवल राजनीतिक रणनीति माना और शांत, योजनाबद्ध तरीके से अपना चुनाव अभियान जारी रखा, उन्होंने पूर्व गवर्नर एंड्रयू क्यूमो को हराकर जीत हासिल की।
बैठक में कोई टकराव नहीं
ओवल ऑफिस में हुई ये मुलाकात उन सार्वजनिक झड़पों जैसी बिल्कुल नहीं रही, जिनके लिए ट्रंप हाल के दिनों में सुर्खियों में रहे हैं। बैठक शांतिपूर्ण रही और दोनों नेताओं ने शहर में हाउसिंग निर्माण बढ़ाने, किराया नियंत्रण और रोजमर्रा की महंगाई को कम करने जैसे मुद्दों पर समान दृष्टिकोण व्यक्त किया। ट्रंप ने कहा कि लोग ये देखकर हैरान रह जाएंगे लेकिन हम दोनों कई आर्थिक मामलों में एक ही दिशा में सोचते हैं।
ट्रंप और ममदानी के लिए राजनीतिक चुनौती
Trump-Mamdani Meeting: ट्रंप और ममदानी दोनों ने अपनी-अपनी चुनावी जीत में महंगाई और रोजमर्रा की बढ़ती कीमतों को मुख्य मुद्दा बनाया था। ऐसे में ये बैठक दोनों के लिए राजनीतिक रूप से भी अहम थी। ट्रंप पर राष्ट्रीय स्तर पर महंगाई कम करने का दबाव है जबकि ममदानी को न्यूयॉर्क की ग्राउंड रियलिटी सुधारने का अवसर चाहिए। बैठक से ये संकेत मिला कि तीखी बयानबाज़ी से अलग, दोनों शहर की चुनौतियों पर कुछ कदम साथ उठाने की दिशा में बढ़ सकते हैं।
इन्हे भी पढ़ें:
- CG News: छत्तीसगढ़ को स्वास्थ्य क्षेत्र में मिली दो ऐतिहासिक उपलब्धि, देश का सबसे पहला IPHL बना जिला अस्पताल पंडरी, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दी बधाई
- Hardik Mahieka Engagement : हार्दिक पांड्या ने गर्लफ्रेंड से कर ली सगाई? वायरल तस्वीरों ने खोला राज
- Robert Vadra News: प्रियंका गांधी के पति के खिलाफ ED की सबसे बड़ी कार्रवाई! पहली बार आरोपी बनाए गए राबर्ट वाड्रा, इस मामले में नई चार्जशीट दाखिल
- Dewas News: अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रोहिणी कलम की आत्महत्या केस में नया मोड़, निजी जिंदगी में दखल देते थे कोच समेत ये दो लोग, जांच में बड़ा खुलासा

Facebook



