यूक्रेन में युद्ध पर चर्चा के लिए सोमवार को पुतिन को फोन करूंगा : ट्रंप

यूक्रेन में युद्ध पर चर्चा के लिए सोमवार को पुतिन को फोन करूंगा : ट्रंप

  •  
  • Publish Date - May 17, 2025 / 09:40 PM IST,
    Updated On - May 17, 2025 / 09:40 PM IST

कीव, 17 मई (एपी) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह यूक्रेन में युद्ध के बारे में सोमवार को रूसी नेता व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात करेंगे।

ट्रंप ने शनिवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि विषय होगा ‘रक्तपात रोकना।’

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि वह इसके बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और नाटो के सदस्यों से भी बात करने की योजना बना रहे हैं।

ट्रंप ने ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा, ‘‘उम्मीद है कि यह एक उपयोगी दिन होगा।’’

एपी अमित दिलीप

दिलीप