वाशिंगटन, छह अगस्त (एपी) अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन में एक सड़क पर शनिवार रात हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि उन्हें रात लगभग आठ बजे गोलियों की आवाज आने की सूचना मिली और उन्हें घटनास्थल पर पांच पीड़ित मिले जिन्हें गोली लगी थी।
वाशिंगटन डीसी, मेट्रोपोलिटन पुलिस विभाग की कार्यवाहक प्रमुख पामेला स्मिथ ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दो पुरुष और एक महिला को घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया तथा दो पुरुषों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि अभी अस्पताल में भर्ती लोगों की हालत के बारे में जानकारी नहीं है।
एपी गोला देवेंद्र
देवेंद्र