ब्रिटेन के सांसदों ने कोरोना वायरस अधिनियम 2020 के विस्तार के पक्ष में दिया वोट

ब्रिटेन के सांसदों ने कोरोना वायरस अधिनियम 2020 के विस्तार के पक्ष में दिया वोट

  •  
  • Publish Date - March 26, 2021 / 11:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

(अदिति खन्ना)

लंदन, 26 मार्च (भाषा) ब्रिटेन के सांसदों ने कोविड-19 के मद्देनजर लॉकडाउन को और छह महीने यानी सितम्बर तक बढ़ाने के लिए कोरोना वायरस अधिनियम 2020 कानून के विस्तार के वास्ते सर्वसम्मति से मतदान किया।

‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में बृहस्पतिवार रात कोरोना वायरस अधिनियम 2020 को 76 के मुकाबले 484 मतों से पारित किया गया है।

कानून के तहत इसकी हर छह महीने में समीक्षा की जाती है।

ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने इस पर मतदान से पहले सांसदों से कहा था, ‘‘ मैं यह नहीं कह सकता कि हम इसे छह महीने में वापस लेंगे या नहीं। मैं यकीनन करना ऐसा ही चाहूंगा, लेकिन पिछले साल को देखें तो कुछ भी अनुमान लगाना जल्दबाजी होगा।’’

मंत्री ने कहा कि घातक वायरस से निपटने में जो प्रगति हुई है, उसके मद्देनजर कानून के 12 प्रावधानों की अब जरूरत नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘ हालंकि यह कानून अब भी उतना ही महत्वपूर्ण है और कई ऐसे बिंदु भी हैं, जिनके नवीनीकरण पर हम विचार कर रहे हैं…हमने हमेशा कहा है कि हम तब तक इन शक्तियों का इस्तेमाल करेंगे जब तक इनकी जरूरत है। ’’

ब्रिटेन की संसद ने वैश्विक महामारी से निपटने के लिए आपातकालीन शक्तियां हासिल करने के वास्ते पिछले साल मार्च में कोरोना वायरस कानून को पारित किया था।

सरकार ने कहा कि यह कानून सितम्बर तक लागू रहेगा, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि वह इसके रोडमैप के मुताबिक, 21 जून तक यात्रा पर और लोगों के एकत्रित होने पर लगे प्रतिबंध हटा पाएंगे।

भाषा निहारिका मनीषा

मनीषा