UK PM Resigns : ब्रिटेन पीएम ने अपने पद से दिया इस्तीफा, ऋषि सुनक बन सकते है अगले प्रधानमंत्री?

UK PM resigns from his post : ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्हें एक सप्ताह के अंदर अपना पद छोड़ना होगा।

  •  
  • Publish Date - October 20, 2022 / 06:50 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

UK PM resigns from his post

UK PM resigns from his post : नई दिल्ली – ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्हें एक सप्ताह के अंदर अपना पद छोड़ना होगा। ब्रिटेन की पीएम लिज ट्रस को सिर्फ 44 दिनों के भीतर अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा।पिछले कुछ दिनों से लगातार उनके कैबिनेट से मंत्री इस्तीफा दे रहे थे। इससे उनकी सरकार पर दबाव बढ़ गया था और लिज ट्रस ने गुरुवार 20 अक्टूबर को अपना पद छोड़ने का ऐलान कर दिया।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : T20 World Cup 2022 : 23 अक्टूबर को भारत-पाक की भिड़ंत, मेलबर्न पहुंची दोनों टीमें, बारिश दे सकती है खेल के बीच दखल 

Liz Truss ने अपने इस्तीफे देते हुए कहा, मैं मानती हूं कि मौजूदा हालात में मैं वह जनादेश नहीं दे सकती जिसके लिए कंजर्वेटिव पार्टी ने मुझे चुना है। उन्होंने आगे ने कहा कि इसके बाद मैंने किंग से बात करके उन्हें जानकारी दी है कि, मैं कंजर्वेटिव पार्टी के नेता पद से इस्तीफा दे रही हूं। लिज ट्रस ने कहा, आज सुबह मैंने 1992 कमिटी के चेयरमैन ग्राहम ब्री से मुलाकात की। हम इस बात पर राजी हुए कि अगले एक हफ्ते में लीडरशिप का चुनाव पूरा हो जाएगा।

read more : Diwali 2022 : दिवाली पर करें मां लक्ष्मी की विशेष पूजा, सुरक्षा के नजरिए से इन बातों का रखें ध्यान 

कई मंत्रियों ने दिया इस्तीफा

UK PM resigns from his post : कई मंत्रियों ने दिया इस्तीफा लिज ट्रस सरकार के लिए लगातार संकट बढ़ता जा रहा था। गुरुवार को एक हफ्ते में उनकी कैबिनेट से दूसरा विकेट गिर गया। सुएला ब्रेवरमैन ने ब्रिटेन की गृह मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया। भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन ने सितंबर महीने में ही गृह मंत्री का पद संभाला था।

read more : नवाबी अंदाज में नजर आईं नेहा मलिक, तस्वीरों में अपनी अदाओं का बिखेरा जलवा  

ऋषि सुनक अगले प्रधानमंत्री रेस में

UK PM resigns from his post :  वहीं अब आगें देखा जा रहा है कि भारतीय मूल के ऋषि सुनक अगले प्रधानमंत्री के तौर पर देखें जा रहे है। अभी मात्र 44 दिन ही हुए थे Liz Truss को ब्रिटेन का पीएम बने हुए वहीं इनते दिन में ही उन्होंने पद से मुक्त होने का ऐलान किया। इतना ही नहीं Liz Truss ब्रिटेन की सबसे कम दिनों तक पीएम बनने का रिकॉर्ड भी अपने नाम दाखिल ले चुकी है। वहीं विपक्ष ने दोबारा चुनाव की मांग की है। अगर देखा जाए तो इस इस्तीफे के बाद ऋषि सुनक दोबारा पीएम बनने की रेस में शामिल होते दिख रहे है।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें