मादुरो को पकड़ने के बाद अमेरिका ने कथित मादक पदार्थ नौका पर पहली बार हमला किया

Ads

मादुरो को पकड़ने के बाद अमेरिका ने कथित मादक पदार्थ नौका पर पहली बार हमला किया

  •  
  • Publish Date - January 24, 2026 / 06:50 PM IST,
    Updated On - January 24, 2026 / 06:50 PM IST

वाशिंगटन, 24 जनवरी (एपी) अमेरिकी सेना ने शुक्रवार को कहा कि उसने पूर्वी प्रशांत महासागर में मादक पदार्थ ले जा रही एक नौका पर घातक हमला किया है। यह इस महीने की शुरुआत में वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को पकड़ने के लिए किए की गई छापेमारी के बाद पहला ज्ञात हमला है।

अमेरिकी दक्षिणी कमान ने सोशल मीडिया पर कहा कि नौका ‘‘मादक पदार्थों की तस्करी की गतिविधियों में शामिल थी’’ और इस हमले में दो लोग मारे गए तथा एक व्यक्ति जीवित बच गया। इसने कहा कि इस व्यक्ति की तलाश में अभियान चलाया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में एक नौका पानी में चलती दिखती है, और कुछ समय बाद इससे लपटें उठती दिखने के साथ ही यह विस्फोट में नष्ट होती हुइ्र दिखाई देती है।

ट्रंप प्रशासन द्वारा मादुरो को पकड़ने और मादक पदार्थों की तस्करी के आरोपों का सामना करने के लिए उन्हें न्यूयॉर्क ले जाए जाने के बाद अमेरिकी सेना ने हाल ही में वेनेजुएला से जुड़े प्रतिबंधित तेल टैंकरों को जब्त करने पर ध्यान केंद्रित किया है।

अमेरिकी सेना और ट्रंप की घोषणाओं के अनुसार, नवीनतम सैन्य कार्रवाई के साथ सितंबर की शुरुआत से दक्षिण अमेरिकी जलक्षेत्र में मादक पदार्थों की कथित तस्करी करने वाली नौकाओं के खिलाफ 36 ज्ञात हमले हुए हैं, जिनमें कम से कम 117 लोग मारे गए हैं।

एपी नेत्रपाल माधव

माधव