अफगानिस्तान में आतंकवाद निरोधी मिशन पर अमेरिका की पैनी नजर बनी रहेगी: बाइडन

अफगानिस्तान में आतंकवाद निरोधी मिशन पर अमेरिका की पैनी नजर बनी रहेगी: बाइडन

  •  
  • Publish Date - August 21, 2021 / 12:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

World news in Hindi 2021

वाशिंगटन, 21 अगस्त (भाषा) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका अफगानिस्तान में आतंकवाद निरोधी अभियान पर पैनी नजर बनाकर रखेगा। उन्होंने तालिबान को चेतावनी दी कि काबुल हवाईअड्डे पर उसके अभियानों में कोई गड़बड़ी की गई या अमेरिकी बलों पर हमला हुआ तो उसे इसका कड़ा जवाब दिया जाएगा।

व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन में बाइडन ने कहा, ‘‘हमने तालिबान के समक्ष यह स्पष्ट कर दिया है कि कोई भी हमला, हमारे बलों पर हमला, हवाईअड्डे पर हमारे अभियानों में गड़बड़ी का तेजी से एवं शक्तिशाली तरीके से जवाब दिया जाएगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हवाईअड्डे और उसके इर्दगिर्द किसी भी संभावित आतंकवादी हमले, अफगानिस्तान में आईएसआईएस से संबंधित संगठनों से खतरे पर हम करीब से नजर रख रहे हैं। जैसा कि मैंने कहा, हम हमारे आतंकवाद निरोधी मिशन पर पैनी नजर बनाकर रखेंगे, हमारे सहयोगियों और साझेदारों और उन सभी के साथ मिलकर काम करेंगे जिनकी क्षेत्र में स्थिरता बनाए रखने में दिलचस्पी है।’’

बाइडन ने कहा कि विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने शुक्रवार सुबह नाटो सहयोगियों से मुलाकात कर आगे के रास्ते पर चर्चा की ताकि अमेरिका तथा सहयोगियों पर आतंकवादी हमला करने के लिए ठिकाने के रूप में अफगानिस्तान का इस्तेमाल नहीं किया जा सके।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने हमारे नाटो सहयोगियों से बात की है। हमने अपने नाटो सहयोगियों से बात की है। हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार दुनियाभर के अपने समकक्षों तथा सहयोगियों के साथ संपर्क में हैं। ’’

भाषा

मानसी प्रशांत

प्रशांत