वैंकूवर में उत्सव के दौरान भीड़ में कार घुसाए जाने की घटना आतंकवादी कृत्य नहीं : पुलिस

वैंकूवर में उत्सव के दौरान भीड़ में कार घुसाए जाने की घटना आतंकवादी कृत्य नहीं : पुलिस

  •  
  • Publish Date - April 27, 2025 / 11:34 PM IST,
    Updated On - April 27, 2025 / 11:34 PM IST

वैंकूवर, 27 अप्रैल (एपी) कनाडा के वैंकूवर शहर में फिलिपिनो समुदाय के विरासत उत्सव के दौरान भीड़ में कार घुसाए जाने की घटना कोई आतंकवादी कृत्य नहीं है। वैंकूवर पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि हमले के संदिग्ध को मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं रही हैं।

‘लापु लापु उत्सव’ दिवस के दौरान हुए इस हमले में 11 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

वैंकूवर पुलिस के अंतरिम प्रमुख स्टीव राय ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया, “मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को लेकर पुलिस ने उसे (संदिग्ध को) कई बार पकड़ा है।”

एपी पारुल प्रशांत

प्रशांत