एम्स रायपुर करेगा 300 पदों पर भर्ती, 29 अक्टूबर आवेदन की अंतिम तिथि | AIIMS Recruitment:

एम्स रायपुर करेगा 300 पदों पर भर्ती, 29 अक्टूबर आवेदन की अंतिम तिथि

एम्स रायपुर करेगा 300 पदों पर भर्ती, 29 अक्टूबर आवेदन की अंतिम तिथि

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 05:23 PM IST, Published Date : October 24, 2018/10:55 am IST

नई दिल्ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्था यानी  AIIMS पटना, भोपाल, जोधपुर और रायपुर में 2,000 नर्सिंग ऑफिसरों के खाली पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं। उम्मीदवार 29 अक्टूबर 2018 तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। एम्स भोपाल में 600, एम्स जोधपुर में 600, एम्स पटना में 500 और एम्स रायपुर में 300 पदों पर यह भर्ती की जाएगी। 

शैक्षणिक योग्यता : इन पदों पर काम करने के इच्छुक उम्मीदवारों ने इंडियन नर्सिंग काउंसिल अथवा मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी नर्सिंग की डिग्री ली हो अथवा जनरल नर्सिंग मिडवाफरी में डिप्लोमा हासिल किया हो। उम्मीदवार इस संबंध में विस्तृत जानकारी एम्स की ऑफिशियल वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।उम्मीदवारों की आयु 21 से 30 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। 

आवेदन शुल्क : सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1,500 रुपए तथा एससी/एसटी सहित आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 1,200 रुपए शुल्क के तौर पर देने होंगे।उम्मीदवार AIIMS की वेबसाइट https://www.aiimsexams.org/ के माध्यम से आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। योग्य उम्मीदवारों का चयन 07 दिसंबर 2018 को आयोजित होने वाले कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा के आधार पर होगा। 

 

 

वेब डेस्क, IBC24