Assistant Professor New Bharti
Assistant Professor New Bharti अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायबरेली में इन दिनों कई पदों पर भर्तियां निकली है। यहां प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर के कुल 91 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। च्छुक उम्मीदवार एम्स रायबरेली की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.aiimsrbl.edu.in पर जाकर 5 मई 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।
जारी भर्ती विज्ञापन में ये साफ कहा गया है कि 5 मई 2023 के बाद किसी भी माध्यम से आवेदन स्वीकार्य नहीं किया जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि संस्थान द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ने के बाद ही इन सभी पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
Read More : BJP ने आग में पेट्रोल डालने का काम किया है.. बिरनपुर घटना पर CM भूपेश का बड़ा बयान
प्रोफेसर पद के लिए उम्मीदवारों के पास एमडी या एमएस पास होना चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवारों के पास इससे संबंधित क्षेत्रों में काम करने का अनुभव होना जरूरी है। वहीं, शैक्षिक योग्यता से संबंधित अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार जारी आधिकारिक अधिसूचना को चेक कर सकते हैं। वहीं उम्र की बात करें तो उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 58 वर्ष निर्धारित की गई है। एसोसिएट प्रोफेसर या सहायक प्रोफेसर पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष होनी चाहिए।
Read More : Balrampur News: आरईएस विभाग के प्रभारी एसडीओ पर ग्रामीणों ने लगाए कमीशनखोरी आरोप, की ये मांग
सभी पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को प्रतिमाह न्यूनतम 1.15 लाख रुपये से लेकर अधिकतम 2.20 लाख रुपये तक का वेतन मिलेगा।