UPSC Recruitment 2025: UPSC में डिप्टी डायरेक्टर, लीगल ऑफिसर समेत कई पदों निकली बंपर भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन, देखें पूरी डिटेल्स

UPSC Recruitment 2025: UPSC में डिप्टी डायरेक्टर, लीगल ऑफिसर समेत कई पदों निकली बंपर भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन, देखें पूरी डिटेल्स

  •  
  • Publish Date - June 29, 2025 / 11:09 AM IST,
    Updated On - June 29, 2025 / 11:10 AM IST

UPSC Recruitment 2025/ Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • यूपीएससी में 241 पदों पर निकली भर्ती।
  • आवेदन की प्रक्रिया 28 जून से शुरू हो चुकी है।
  • आवेदन की आखिरी तारीख 17 जुलाई 2025 है।

नई दिल्ली। UPSC Recruitment 2025: यूपीएससी यानी संघ लोक सेवा आयोग ने एक साथ कई पदों पर भर्ती निकाली है जिसके तहत, साइंटिफिक ऑफिसर, स्पेशलिस्ट, डिप्टी डायरेक्टर, लीगल ऑफिसर समेत कुल 241 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इसमें आवेदन की प्रक्रिया 28 जून से शुरू हो चुकी है। जिसकी आखिरी तारीख 17 जुलाई 2025 है। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार इसके आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं और साथ ही उम्मीदवार 18 जुलाई, 2025 तक ऑनलाइन फीस का भुगतान कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इसमें आवेदन के लिए कौन पात्र होंगे और किन्हें मान्यता दी जाएगी।

Read More: Rajasthan News: मिट्टी का टीला ढहने से दबे 7 लोग, महिला समेत 2 की मौत, पांच की हालत गंभीर

शैक्षणिक योग्यता

इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदावर को B.Sc, B.Tech/B.E, LLB, BVSc, M.Sc, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा, या MS/MD जैसी डिग्रियां होना चाहिए साथ ही अनुभव भी होना चाहिए।

आयु सीमा

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु पद अनुसार निर्धारित की गई। लेकिन, न्यूनतम आयु सीमा 30 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी दी जाएगी।

Read More: Jagdalpur Sarpanch Husband Suicide Case: अस्पताल से भागकर सरपंच के बीमार पति ने लगाई फांसी.. SP दफ्तर के पास ठेले पर लटक रही थी लाश

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 25 रुपये का शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग और पूर्व सैनिक वर्ग के उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

UPSC Recruitment 2025: ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर “Recruitment” सेक्शन में “Online Recruitment Application (ORA)” लिंक पर क्लिक करें।
रजिस्टर करें या लॉगिन करें।
पद का चयन करें और आवेदन फॉर्म भरें।
दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
फॉर्म सबमिट करके उसकी प्रिंट कॉपी सुरक्षित रखें।