CG Govt Job Vacancy 2025 Notification: गरियाबंद जिला पंचायत में 12वीं से स्नातक पास युवाओं के निकली बंपर भर्ती, नहीं देनी होगी कोई परीक्षा, देखिए डिटेल

CG Govt Job Vacancy 2025 Notification: गरियाबंद जिला पंचायत में 12वीं से स्नातक पास युवाओं के निकली बंपर भर्ती, नहीं देनी होगी कोई परीक्षा, देखिए डिटेल

  •  
  • Publish Date - March 9, 2025 / 10:08 AM IST,
    Updated On - March 9, 2025 / 10:08 AM IST

Nitish Cabinet Ke Faisle। Image Credit: IBC24 File Image

HIGHLIGHTS
  • कौशल परीक्षा के आधार पर चयन
  • 26 मार्च 2025 तक आवेदन किया जा सकता है
  • आवेदन केवल पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे

गरियाबंद: CG Govt Job Vacancy 2025 Notification नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। दरअसल गरियाबंद जिला पंचायत में अलग—अलग पदों पर बंपर भर्ती ​निकली है। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता पद के अनुसार अलग-अलग तय की गई है। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 26 मार्च 2025 तक का समय दिया गया है।

Read More: Contract Employees Regularization Latest Update News: नियमितीकरण का इंतजार कर रहे संविदा कर्मचारियों को होली से पहले मिली बड़ी सौगात, सीएम के ऐलान के बाद झूमने लगे खुशी से

CG Govt Job Vacancy 2025 Notification जिला पंचायत की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती अलग-अलग 7 पदों पर होनी है, जिसमें डाटा एंट्री ऑपरेटर, लेखापाल सहित अन्य पद है। रिक्त पदों पर अभ्यर्थियों का चयन कौशल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

Read More: UP Crime: मुस्लिम युवक ने धर्म छुपाकर की हिंदू युवती से दोस्ती, कई महीनों तक मिटाता रहा हवस, इस्लाम कबूलने के लिए भी किया मजबूर

रिक्त पदों का विवरण

क्र. रिक्त पद का नाम कुल पद (मुक्त) अनारक्षित अ.पि.व. अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति
1 विकासखण्ड परियोजना प्रबंधक 02 01 00 01 (महिला) 00
2 क्षेत्रीय समन्वयक 02 01 (01 महिला) 00 00 00
3 लेखापाल 01 (01 मुक्त) 00 00 00
4 कार्यालय सहायक सह डाटा एण्ट्री आपरेटर 01 (01 मुक्त) 00 00 00
5 लेखा सह एम.आई.एस. सहायक 01 (01 अना महिला) 00 00 00

Read More: IIFA Awards 2025: आईफा के ग्रीन कारपेट पर माधुरी, करीना, कृति और उर्फी जावेद का हॉट अवतार, इस खास अंदाज में दिखे शाहिद-करण जौहर

नियम एवं शर्ते

  • 1. निर्धारित प्रारूप में आवेदन केवल पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से दिनांक 06.03.2025 से 26.03.2025 तक कार्यालयीन दिवस एवं समय पर जिला पंचायत गरियाबंद में ही स्वीकार किये जायेंगे। अन्य किसी माध्यम से प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा।
  • 2. रिका पदों के लिये पदवार अलग-अलग आवेदन करना अनिवार्य है। साथ ही पत्राचार हेतु एक खाली लिफाफा 5 रुपए डाक टिकट सहित स्वयं का पता लिखा आवेदन के साथ संलग्न करना होगा।
  • 3. लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम/संवर्ग का स्पष्ट उल्लेख किया जावे, अन्यथा आवेदन निरस्त किया जायेगा।
  • 4. चयन प्रक्रिया से संबंधित अद्यतन जानकारी हेतु सतत् रूप से कार्यालयीन पते के साथ-साथ एनआईसी जिला गरियाबंद की वेबसाईट www.gariaband.gov.in का सतत् अवलोकन करते रहे।
  • 5. आयु न्युनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आयु सीमा छूट के संबंध में छत्तीसगढ़ निवासियों एवं विभिन्न वर्गों के लिये समय-समय पर जारी निर्देश के अनुरूप छूट की पात्रता होगी। आयु की गणना जनवरी, 2024 के आधार पर की जायेगी।
  • 6. अभ्यर्थी को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है। उक्त संबंध में सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी मूल निवास प्रमाण पत्र की स्व-सत्यापित प्रति संलग्न किया किया जाना होगा।
  • 7. आरक्षित पदों में आवेदन हेतु सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाण पत्र की स्व-सत्यापति प्रति संलग्न किया जायें।
  • 8. आवेदन में आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो एवं समस्त प्रमाण-पत्र तथा अंकसूची स्वप्रमाणित होना आवश्यक है। स्वप्रमाणित न होने की स्थिति में आवेदन पत्र निरस्त माना जायेगा।
  • 9. संविदा नियुक्ति 01 वर्ष के लिए होगी। तत्पश्चात आवश्यकता होने पर कार्ययोग्यता, कार्यक्षमता, वार्षिक कार्य मूल्यांकन (Annual Performance Appraisal) एवं व्यवहार के आधार पर शासन के निर्देशानुसार दोनों पक्षों की सहमति से कार्य अवधि बढ़ायी जा सकती है।
  • 10. यह नियुक्ति सामान्य प्रशासन विभाग के ज्ञापन क. एप9/1-3 दिनाक 31 दिसंबर, 2012 के संविदा नियुक्ति के संबंध में नरामस्त शर्ते लागू होगी।

Read More: Petrol Diesel Price Today Latest News: पेट्रोल 82 और डीजल 78 रुपए लीटर, होली से पहले सस्ते हुए ईंधन के रेट, गाड़ी की टंकी फुल करवाने से पहले चेक कर लें क्या है आपके शहर में दाम

 

 

गरियाबंद जिला पंचायत की भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?

गरियाबंद जिला पंचायत में भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता पद के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है, जिसमें 12वीं से स्नातक तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

क्या गरियाबंद जिला पंचायत भर्ती में कोई परीक्षा होगी?

हां, रिक्त पदों पर अभ्यर्थियों का चयन कौशल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा, इसमें कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी।

गरियाबंद जिला पंचायत में आवेदन करने की अंतिम तिथि कब है?

आवेदकों को 26 मार्च 2025 तक आवेदन करना होगा।

आवेदन किस माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे?

आवेदन केवल पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से कार्यालय में स्वीकार किए जाएंगे। अन्य किसी माध्यम से प्राप्त आवेदन विचारणीय नहीं होंगे।

गरियाबंद जिला पंचायत भर्ती के लिए आयु सीमा क्या है?

अभ्यर्थियों की आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए। आयु सीमा में छत्तीसगढ़ के निवासियों को विशेष छूट दी जाएगी।