MPPSC 2019 interview date
बेमेतरा। Interview for contract recruitment today : कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अंतर्गत चीफ लीगल एण्ड डिफेंस कौंसिल एवं डिप्टी चीफ डिफेंस कौंसिल, के एक-एक पद तथा असिस्टेंट लीगल एण्ड डिफेंस कौंसिल के दो पद पर संविदात्मक नियुक्ति हेतु अर्हता प्राप्त अधिवक्ताओं से निर्धारित प्रारूप में आवेदन आमंत्रित किया गया था।
Interview for contract recruitment today : भर्ती हेतु साक्षात्कार 23 मार्च 2023 को निर्धारित किया गया है। चीफ लीगल एंड डिफेंस कौंसिल हेतु साक्षात्कार सवेरे 10.00 बजे से 11.00 बजे तक, डिप्टी चीफ डिफेंस कौंसिल हेतु दोपहर 02.00 बजे से 02.30 बजे तक एवं असिस्टेंट लीगल एण्ड डिफेंस कौंसिल हेतु शाम 05.00 बजे से साक्षात्कार हेतु समय निर्धारित किया गया है।