DSSSB Recruitment 2022 Notification issue youth apply this post

Sarkari Naukri 2022: DSSSB ने इन पदों पर निकाली 500 से अधिक नौकरियां, जल्द करें आवेदन

DSSSB Recruitment 2022 Notification: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने टीजीटी, पीजीटी सहित कई पदों पर बंपर भर्ती निकाली है।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 05:42 PM IST, Published Date : July 20, 2022/11:46 pm IST

Sarkari Naukri 2022; DSSSB Recruitment 2022 Notification: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने टीजीटी, पीजीटी सहित कई पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। डीएसएसएसबी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, टीजीटी और पीजीटी के अलावा मैनेजर, डिप्टी मैनेजर, जूनियर लेबर वेलफेयर इंस्पेक्टर, असिस्टेंट स्टोर कीपर, अटेंडेंट, अकाउंटेंट, टेलर मास्टर, पब्लिकेशन असिस्टेंट पदों पर भर्ती होगी। दिल्ली सरकार में 500 से अधिक सरकारी नौकरियां हैं।

यह भी पढ़ें :  सड़क पर ही शुरू हो गई दो मॉडल, करने लगी ऐसा काम, भड़की महिला ने सिखाया सबक 

डीएसएसएसबी भर्ती 2022 के लिए आवेदन 28 जुलाई से 27 अगस्त 2022 तक होगा। डीएसएसएसबी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर करना होगा। आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा तिथि की घोषणा डीएसएसएसबी द्वारा बाद में की जाएगी।

वैकेंसी डिटेल
मैनेजर (अकाउंट्स)- 2 पद
डिप्टी मैनेजर (अकाउंट्स)- 18 पद
जूनियर लेबर वेलफेयर इंस्पेक्टर- 7 पद
असिस्टेंट स्टोर कीपर- 5 पद
स्टोर अटेंडेंट- 6 पद
अकाउंटेंट- 1 पद
टेल मास्टर- 1 पद
पब्लिकेशन असिस्टेंट- 1 पद
टीजीटी (स्पेशल एजुकेशन)- 364 पद
पीजीटी म्युजिक (पुरुष)- 1 पद
पीजीटी फाइन आर्ट्स (पुरुष)- 1 पद
पीजीटी उर्दू (पुरुष)- 3 पद
पीजीटी उर्दू (महिला)- 3 पद
पीजीटी हॉर्टिकल्चर- 2 पद
पीजीटी साइकोलॉजी-2 पद
पीजीटी कंप्यूटर साइंस (पुरुष)- 7 पद
पीजीटी कंप्यूर साइंस (महिला)- 19 पद
पीजीटी पंजाबी (महिला)- 2 पद
पीजीटी संस्कृत (महिला)- 21 पद
पीजीटी इंग्लिश (पुरुष)- 13 पद
पीजीटी इंग्लिश (महिला)- 14 पद
पीजीटी ईवीजीसी (पुरुष)- 19 पद
पीजीटी ईवीजीसी (महिला)-35 पद

यह भी पढ़ें : पेट्रोल-डीजल को ‘गोली मारिए’! यहां केरोसीन भी पहुंचा 100 रुपए के पास, लोगों का जीना हुआ मुहाल 

महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू- 28 जुलाई 2022
ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट- 27 अगस्त 2022

आयु सीमा
मैनेजर, डिप्टी मैनेजर, जूनियर लेबर वेलफेयर इंस्पेक्टर, टेलर मास्टर- 35 साल
असिस्टेंट स्टोर कीपर, पब्लिकेशन असिस्टेंट एवं स्टोर असिस्टेंट- 27 साल
अकाउंटेंट- 52 साल
टीजीटी- 30 साल
पीजीटी- 36 साल

आवेदन शुल्क- 100 रुपये

कैसे होगा सेलेक्शन
उम्मीदवारों का सेलेक्शन टियर-1, टियर-2 परीक्षा और स्किल टेस्ट के माध्यम से होगा।

डीएसएसएसबी भर्ती 2022 नोटिफिकेशन 

 
Flowers