Publish Date - January 20, 2023 / 03:03 PM IST,
Updated On - January 20, 2023 / 03:03 PM IST
चंडीगढ़: HPSC Assistant Professor Recruitment Notification सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर आया है। दरअसल हरियाणा लोक सेवा आयोग में अलग-अलग विषयों के असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर बंपर भर्ती निकली है। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए उम्मीवारों की शैक्षणिक योग्यता पद के अनुसार अलग-अलग तय की गई है।
HPSC Assistant Professor Recruitment Notification जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 15 विषयों के लिए 1535 पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवारों का चयन उच्च शिक्षा विभाग, हरियाणा के नियंत्रण में सरकारी डिग्री कॉलेजों में नियुक्त किया जाएगा। एचपीएससी ने उच्च शिक्षा विभाग, हरियाणा के तहत विभिन्न विषयों में सहायक प्रोफेसर (कॉलेज कैडर) के लिए पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न जारी किया है।
सटीक पात्रता मानदंड, आवेदन कैसे करें और अन्य विवरणों के लिए, उम्मीदवारों को हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट के कैरियर पेज पर अपलोड की गई भर्ती अधिसूचना का देखने की सलाह दी जाती है।