(NTA NEET Low Marks Courses, Image Credit: Meta AI)
NTA NEET Low Marks Courses: 14 जून 2025 को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने NEET UG 2025 का रिजल्ट जारी किया। इस राष्ट्रीय मेडिकल प्रवेश परीक्षा में करीब 22 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था, लेकिन केवल 12.36 लाख छात्रों ने ही सफलता प्राप्त कर पाया। ये आंकड़े स्पष्ट तौर पर बताते हैं कि प्रतियोगिता चुनौतीपूर्ण और कठिन था। ऐसे में बहुत से छात्रों को कम अंक मिलने पर काफी निराशा हो रही है।
लेकिन कम नंबरों का मतलब यह नहीं कि मेडिकल करियर अब खत्म हो गया हो। मेडिकल फील्ड में प्रवेश सिर्फ NEET के माध्यम से ही नहीं होता। बल्कि अब कई और बेहतरीन ऑप्शन मौजूद हैं, जो न सिर्फ अच्छे करियर की दिशा देते हैं, बल्कि लाखों की इनकम का मौका भी प्रदान करते हैं। तो आइए जानें इन 5 शानदार मेडिकल करियर कोर्सेस जो NEET में कम स्कोर करने वालों के लिए शानदार साबित हो सकता हैं।
अगर आप मरीजों की सेवा में रुचि रखते हैं, तो यह कोर्स आपके लिए बेहद अहम है। नर्सिंग स्टाफ को अस्पतालों की रीढ़ माना जाता हैं और इनकी देश-विदेश में काफी ज्यादा डिमांड है। इसका आरंभिक वेतन 2.5 लाख रुपये से 6 लाख रुपये प्रति वर्ष, विदेशों में इससे अधिक है।
बायोटेक्नोलॉजी वह क्षेत्र है जहां जीव विज्ञान और टेक्नोलॉजी मिलकर अद्भुत रिसर्च को जन्म देते हैं। यह बायोटेक्नोलॉजिस्ट स्वास्थ्य सेवा, फार्मा, रिसर्च और कृषि अनुसंधान क्षेत्रों में काम करने का बेहतर अवसर देता है। इसका वेतन 2.5 लाख रुपये से 5 लाख रुपये शुरुआती व अनुभव के साथ 15 लाख रुपये तक हो सकता है।
अगर आपकी रुचि दवाओं की जानकारी और उनका उपयोग में है तो यह कोर्स आपके लिए सबसे उपयुक्त है। फार्मासिस्ट मेडिकल स्टोर, फार्मा कंपनियों, अस्पतालों और रिसर्च में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसका आरंभिक वेतन 2.5 लाख रुपये से 4 लाख रुपये तक तथा अनुभव के साथ अधिक बढ़ता है।
वर्तमान में मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ा यह क्षेत्र तेजी से बढ़ रहा है। साइकोलॉजिस्ट अस्पतालों, स्कूलों और कॉरपोरेट सेक्टर में लोगों की मानसिक समस्याएं दूर करने में बड़ी भूमिका निभाते हैं। इसमें वेतन 3 रुपये से 15 लाख रुपये सालाना, अनुभव और विशेषज्ञता के आधार पर मिलता है।
यह क्षेत्र उन लोगों के लिए है जो डायग्नोस्टिक और जांच के कार्य में रुचि रखते हैं। लैब टेक्नोलॉजिस्ट पर्दे के पीछे रहकर खून, यूरिन, टिशु आदि की जांच करके डॉक्टरों को सटीक इलाज में बहुत मदद करते हैं। इसका आरंभिक वेतन 2.5 लाख रुपये से 4 लाख रुपये तक शुरुआती तथा आगे चलकर अनुभव के बाद 6 से 8 लाख रुपये तक।
अगर आप NEET में उम्मीद से कम अंक लाए हैं तो निराश न हो। मेडिकल सेक्टर में करियर के कई रास्ते हैं। जिन्हें चुनकर आप अपने करियर को बना सकते हैं।