Publish Date - April 1, 2025 / 01:09 PM IST,
Updated On - April 1, 2025 / 01:09 PM IST
नई दिल्लीः Recruitment in Indian Navy अगर आप 12वीं पास हैं और नौसेना में जाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। भारतीय नौसेना ने SSR की मेडिकल ब्रांच में सेलर्स के पदों पर भर्ती निकाली है। भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 10 अप्रैल 2025 है। ऐसे में कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
Recruitment in Indian Navy जारी भर्ती अधिसूचना के मुताबिक नेवी अग्निवीर एसएसआर मेडिकल असिस्टेंट भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी ने फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी (PCB) ग्रुप से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ इंटरमीडिएट (10+2) उत्तीर्ण किया हो। ध्यान रखें कि छात्र ने सभी विषयों में न्यूनतम 40 प्रतिशत से कम अंक न प्राप्त किये हों। जो छात्र 12वीं कक्षा में अध्यनरत हैं वे भी इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए पात्र हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन फीस तय की गई है। सभी कैटेगरी जैसे जनरल, SC / ST, ओबीसी और ईडब्लूएस कैटेगरी वालों के लिए ये 550 रुपये फीस रखी गई है। आपको फीस ऑनलाइन मोड में ही जमा करनी होगी।
क्या 12वीं पास छात्र भारतीय नौसेना में भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं?
हां, 12वीं कक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी (PCB) से न्यूनतम 50% अंक प्राप्त करने वाले छात्र भारतीय नौसेना की SSR मेडिकल असिस्टेंट भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
भारतीय नौसेना भर्ती के लिए आवेदन शुल्क कितनी है?
भारतीय नौसेना SSR मेडिकल भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 550 रुपये है, जो सभी श्रेणियों (जनरल, SC/ST, OBC, EWS) के लिए समान है। यह शुल्क ऑनलाइन मोड में जमा किया जाना है।
भारतीय नौसेना SSR मेडिकल भर्ती के लिए एज लिमिट क्या है?
SSR मेडिकल 02/2025 बैच के लिए उम्मीदवार की उम्र 16 से 20 वर्ष के बीच होनी चाहिए, और SSR मेडिकल 02/2026 बैच के लिए यह सीमा 16 से 19 वर्ष है।
भारतीय नौसेना SSR मेडिकल भर्ती के चयन प्रक्रिया क्या है?
चयन प्रक्रिया में इंडियन नेवी एंट्रेंस टेस्ट, फिजिकल टेस्ट, रिटन एग्जाम और मेडिकल टेस्ट शामिल हैं।