retirement age of Shikshamitra
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में तैनात शिक्षामित्रों को सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। यह शिक्षामित्र अब सामान्य शिक्षकों की तरह ही 60 साल की उम्र तक अपनी सेवाएं दे सकेंगे। प्रदेश सरकार ने सामान्य शिक्षकों की तरह ही शिक्षामित्रों के रिटायरमेंट की आयुसीमा बढ़ाकर 60 साल कर दी है। इसका लाभ प्रदेश के 1.46 लाख शिक्षामित्रों को होगा।
read more: सागर की निवार घाटी पर पलटी यात्री बस। हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत। 16 से ज्यादा यात्री घायल
साथ भी यह भी कहा गया हे कि पूर्व की तरह हर साल नवीनीकरण किए जाने की प्रक्रिया जारी रहेगी। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार के अनुसार शिक्षामित्रों की संविदा आधारित सेवाएं उनकी 60 वर्ष की आयु होते ही खुद समाप्त जाएगी। उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों के संबंध में शिक्षामित्र योजना क्रियान्वयन से संबंधित पूर्व में जारी शासनादेशों को इस सीमा तक संशोधित समझा जाएगा।
गौरतलब है कि 1999 में शिक्षकों की कमी को देखते हुए प्राथमिक स्कूलों में शिक्षामित्रों की नियुक्ति शुरू की गई थी, हर 11 महीने के बाद उनके संविदा का नवीनीकरण किया जाता है। मौजूदा समय में 1.46 लाख शिक्षामित्र प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में तैनात हैं। उन्हें मानदेय के रूप में 10000 हजार रुपये मासिक दिया जा रहा है।