Shikshak Bharti Latest News. Image Source- IBC24
कोलकाताः Shikshak Bharti Latest News सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अब आखिरकार खुशखबरी मिल ही गई है। जल्द ही उन्हें नौकरी मिल सकती है। पश्चिम बंगाल सरकार ने प्रदेश में 13,421 पदों पर भर्ती को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही अब इस शिक्षक भर्ती को लेकर वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ प्राइमरी एजुकेशन (WBBPE) ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 19 नवंबर 2025 से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की लास्ट डेट 09 दिसंबर 2025 तय की गई है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट wbbpw.wb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। फीस जमा करने की आखिरी तारीख भी 9 दिसंबर तय की गई है।
Shikshak Bharti Latest News : जारी भर्ती अधिसूचना के मुताबिक इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास कुछ जरूरी योग्यता होना अनिवार्य है। उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से दो साल का डी.एल.एड (D.El.Ed) डिप्लोमा होना चाहिए और इसमें कम से कम 50% अंक होने चाहिए। इसके अलावा, जिन उम्मीदवारों ने चार साल का बी.एल.एड (B.El.Ed) कोर्स किया है वे भी आवेदन कर सकते हैं। असिस्टेंट टीचर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम ऐज 20 साल और अधिकतम ऐज 40 साल होनी चाहिए। इसके साथ ही, आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को नियमानुसार ऊपरी ऐज लिमिट में छूट दी जाएगी।