Medical Specialist & Medical Officers Vacancy 2024: चिकित्सा विशेषज्ञों और चिकित्सा अधिकारियों के इन पदों पर निकली वैकेंसी, 5 मार्च से पहले करना होगा आवेदन

Medical Specialist & Medical Officers Vacancy 2024: चिकित्सा विशेषज्ञों के 8 एवं चिकित्सा अधिकारियों के 10 पदों पर होगी नियुक्ति

  •  
  • Publish Date - February 21, 2024 / 06:47 PM IST,
    Updated On - February 21, 2024 / 06:47 PM IST

Recruitment for Nursing Officer

दंतेवाड़ा। कार्यालय सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार, जिला खनिज न्यास निधि (डी.एम.एफ.) के अन्तर्गत जिला चिकित्सालय दंतेवाड़ा के स्वीकृत पद के विरूद्ध एवं जनहित को ध्यान में रखते हुए पूर्व में सृजित चिकित्सा विशेषज्ञों एवं चिकित्सा अधिकारी के प्रसूतिशास्त्री (GYNECOLOGIST) के 02 पद, बाल चिकित्सा (एमडी) PEDIATRIC (MD)के 02 पद, निश्चेतना विशेषज्ञ (ANESTHESIOLOGIST) के 01 पद, चिकित्सक (PATHOLOGIST) के 01 पद, ईएनटी विशेषज्ञ (ENT SPECIALIST) के 01 पद, हड्डी रोग विशेषज्ञ (ORTHOPAEDICIAN) के 01 पद तथा चिकित्सा अधिकारी (MEDICAL OFFICERS) के 10 पदों पर भर्ती किया जाना है।

Read More: खुशखबरी…. ऐसे श्रमिकों के बच्चों का भविष्य संवारेगी साय सरकार, श्रम मंत्री ने की ये बड़ी घोषणा 

आवेदन भरने की अंतिम तिथि 5 मार्च

कलेक्टर जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा के अनुमोदन उपरान्त जिला चिकित्सालय दंतेवाड़ा, जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा हेतु 08 चिकित्सा विशेषज्ञों एवं 10 चिकित्सा अधिकारियों के पदों को संविदा (डी.एम.एफ.) के अन्तर्गत पात्रता रखने वाले अभ्यर्थियों के लिये आवेदन भरने की अंतिम तिथि 05 मार्च दिन मंगलवार रात्रि 12 बजे तक, एवं वर्चुअल इंटरव्यू तिथि 7 मार्च गुरुवार प्रातः 11 बजे से 4 बजे तक निर्धारित है।

Read More: Strong Biodata Tips: अपने बायोडाटा को मजबूत बनाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स, मिलेंगे अच्छे जॉब ऑफर 

7 मार्च को होंगे वर्चुअल साक्षात्कार

अभ्यर्थी https://forms.gle/VynPPyUSyMnLa8F59 लिंक के माध्यम से अपनी योग्यता संबंधी विवरण अपलोड कर सकेंगें। अधिक जानकारी के लिए जिले के वेबसाइड www.dantewada.gov.in पर अवलोकन किया जा सकता है। वहीं, बता दें कि 7 मार्च को वर्चुअल साक्षात्कार लिया जाएगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp