UP Board 10th-12th New Date Sheet: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2026 से जुड़ी बड़ी खबर आयी है। बोर्ड ने परीक्षा कार्यक्रम में कुछ आंशिक बदलाव किए हैं। बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने इस संबंध में एक आधिकारिक प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया है कि परीक्षा शेड्यूल में केवल कुछ विषयों की तारीखों में बदलाव किया गया है। बाकी सभी विषयों की परीक्षाएं पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार ही होंगी।
जारी संशोधित के अनुसार, हाई स्कूल (कक्षा 10वीं) की हिंदी और प्रारंभिक हिंदी विषय की परीक्षा अब 18 फरवरी 2026 को पहली शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। वहीं, इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) की हिंदी और सामान्य हिंदी विषय की परीक्षा भी अब 18 फरवरी 2026 को ही दूसरी शिफ्ट में होगी। इसके अलावा, इंटरमीडिएट की संस्कृत विषय की परीक्षा की तारीख में भी बदलाव किया गया है, अब यह परीक्षा 12 मार्च 2026 को दूसरी शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।
UP Board 10th-12th New Date Sheet, वहीं बोर्ड ने बताया है कि इन बदलावों के अलावा हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की सभी विषयों और प्रश्नपत्रों की परीक्षाएं अपने पूर्व निर्धारित शेड्यूल के अनुसार ही होंगी। परीक्षा शेड्यूल में किसी अन्य प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है। इसका मतलब है कि छात्रों को सिर्फ इन तीन विषयों की नई तारीखों का ध्यान रखना होगा।
बता दें कि यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 18 फरवरी 2026 से शुरू होकर 12 मार्च 2026 तक चलेंगी। परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:00 बजे से 5:15 बजे तक होगी। बोर्ड ने यह भी बताया कि हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की सभी परीक्षाएं 15 कार्य दिवसों में संपन्न कराई जाएंगी।