UPPCL Assistant Accountant: बिजली विभाग में निलकी 186 पदों पर भर्ती, असिस्टेंट अकाउंटेंट समेत इन पदों पर होगी भर्ती….य़हां से करें डारेक्ट अप्लाई

UPPCL Assistant Accountant Recruitment for 186 posts in Electricity Department, Assistant Accountant उत्तर प्रदेश के विद्युत विभाग में सरकारी नौकरी करने के लिए पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने सूचना जारी कर दी हैं। UPPCL (उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड) के ओर से जारी नोटिफिकेशन में असिस्टेंट अकाउंटेंट के पद के आवेदन मांगे गए हैं।

UPPCL Assistant Accountant: बिजली विभाग में निलकी 186 पदों पर भर्ती, असिस्टेंट अकाउंटेंट समेत इन पदों पर होगी भर्ती….य़हां से करें डारेक्ट अप्लाई

Madhya Pradesh Teacher Recruitment Latest 2023

Modified Date: November 29, 2022 / 12:17 am IST
Published Date: November 9, 2022 4:29 pm IST

UPPCL Assistant Accountant: उत्तर प्रदेश के विद्युत विभाग में सरकारी नौकरी करने के लिए पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने सूचना जारी कर दी हैं। UPPCL (उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड) के ओर से जारी नोटिफिकेशन में असिस्टेंट अकाउंटेंट के पद के आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन करने की प्रकृिया पूर्णत: ऑनलाइन है। इसके लिए आपको अधिकारिक वेवसाइट पर जाकर फॉर्म भरना पड़ेगा। वेव साइट पता आपको दिया जा रहा हैं। आप इस पते को गूगल में सर्च करके आसानी से पहुंच सते हैं। वो पता ये हैं https://cdn.digialm.com/EForms/configuredHtml/1258/80165/Instruction.html

Read More: PAK Vs NZ LIVE Score T20 World Cup 2022 : न्यूजीलैंड का प्रहार, विलियमसन और मिचेल की जोड़ी ने पाक गेंदबाजों को दिया जवाब, देखें स्कोर

इतने पदों पर निकली भर्ती 

 ⁠

UPPCL Assistant Accountant नोटिफिकेशन में जारी की गई सूचना के अनुसार कुल 186 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसकी आवेदन प्रकृिया 8 नवंबर से शुरू हो चुकी हैें। जो भी परीक्षार्थी इस पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं। वे इस डारेक्ट लिंक UPPCL Assistant Accountant Job को क्लिक कर के अधिकारिक पेज पर पहुंच सकते हैं। लेकिन यदि य़े तरीका आपको सही नहींं लगता तो उपर बताए गए तरीका का उपयोग भी आप कर सकते हैं। इन कुल पदों में से रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए 79, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 18 पद शामिल हैं। वहीं, ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स की 47 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। वहीं, एससी के 37 और एसटी के 05 पदों पर भर्तियां होंगी।

Read More: घर में लगी भीषण आग, 8 शरणार्थी बच्चों और एक महिला की जलने से हुई मौत

स्टेप बाई स्टेप करें आवेदन 

  1. UPPCL Assistant Accountant आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upenergy.in पर जाएं।
  2. इसके बाद होमपेज पर Vacancy/Result पर जाएं।
  3. अब UPPCL Assistant Accountant AA Recruitment 2022 Apply Online Form के लिंक पर क्लिक करें।
  4. अब रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें।
  5. इसके बाद डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  6. अब शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
  7. अब डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकाल लें।

Read More: PAK Vs NZ LIVE Score T20 World Cup 2022 : अब अफरीदी ने विलियमसन को बनाया शिकार, टूटी न्यूजीलैंड की कमरॉ

ये है योग्यता 

UPPCL Assistant Accountant आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवार के पास B.Com की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही साथ आवेदको को कंप्यूटर बेस्ड दो पेपर देने होंगे। उसके बाद आपका सलेक्सन तय माना जाएगा।

Read More: Bhanupratappur by-election : भानुप्रतापपुर उपचुनाव में प्रत्याशी उतार सकता है आदिवासी समाज, पीएल पुनिया को बस्तर में प्रवेश नहीं करने की दी चेतावनी 


लेखक के बारे में