Ketchup Challenge: रिलेशनशिप के लिए कैचअप का इस्तेमाल कर रहे कपल, गदगद हो गई गर्लफ्रेंड जब नए एक्सपेरिमेंट में बॉयफ्रेंड ने किया ऐसा काम

Ketchup Challenge: रिलेशनशिप के लिए कैचअप का इस्तेमाल कर रहे कपल, गदगद हो गई गर्लफ्रेंड जब नए एक्सपेरिमेंट में बॉयफ्रेंड ने किया ऐसा काम

  •  
  • Publish Date - February 1, 2024 / 02:27 PM IST,
    Updated On - February 1, 2024 / 02:27 PM IST

नई दिल्ली: Ketchup Challenge सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए ये कहा नहीं जा सकता है। एक वायरल पोस्ट ने किसी की पोल खोलकर रख दी है तो वायरल वीडियो ने किसी को रातों रात स्टार भी बना दिया है। वायरल वीडियो की दुनिया में इन दिनों ‘ketchup challenge’ का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जी हां रिलेशनशिप की मजबूती चेक करने के लिए कपल अब कैचअप का उपयोग कर रहे हैं। वहीं, वायरल वीडिया पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही है। तो चलिए जानते हैं क्या है ‘ketchup challenge’?

Read More: गोकशी की घटनाओं पर पुलिस का बड़ा खुलासा, बजरंग दल के कई दिग्गज नेता शामिल, जानिए पूरा मामला 

Ketchup Challenge दरअसल प्रेमी-प्रेमिका को हमेशा इस बात शक रहता है कि कहीं उसका साथी उसे धोखा तो नहीं दे रहा है या कितना प्यार करता है? तो इसे पता लगाने के लिए कपल्स ने ‘ketchup challenge’ का इजात कर लिया है। इस चैलेंज में महिलाएं कैचअप गिरा देती हैं और फिर अपने साथी से इसे साफ करने को कहती हैं। अगर उसका प्रेमी गिरे हुए कैचअप को सही से साफ कर देता है तो ये माना जाता है कि प्रेमी उसकी भावनाओं को अच्छे से समझता है। हालांकि सुनने में यह चैलेंज काफी आसान लगता है, लेकिन किसी की भावनाओं को समझ पाना इतना आसान नहीं है।

Read More: Jabalpur News: पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने मचाया उत्पात, दर्जनों युवकों ने पेट्रोल पंप के कर्मचारी से की मारपीट, CCTV कैमरे तस्वीरें कैद

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, टिकटॉक पर एक महिला ने इस चैलेंज का वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उसके बॉयफ्रेंड ने कैचअप को पेपर टावल से साफ किया। इस वीडियो में लड़की कैचअप गिराती दिखती है और फिर अपने बॉयफ्रेंड से उसे साफ करने को कहती है। वो कहती है कि रिजल्ट देखकर उसे खुशी हुई। उसका बॉयफ्रेंड पेपर टावल से साफ करता है। हालांकि इसी बीच उससे एक गलती हो गई। उसने जमीन पर क्लीनर को स्प्रे कर दिया, जबकि वो केवल लकड़ी पर इस्तेमाल होने वाला क्लीनर था। इसके बाद भी महिला इससे काफी खुश हुई। हालांकि, कुछ वीडियोज़ में साफ हो रहा है कि यह चैलेंज इतना आसान नहीं है। इसमें कुछ साथियों ने सही सफाई की, जबकि कुछ ने ऐसा करने में विफलता दर्शाई।

Read More: BudgetWithIBC24: वंदे भारत की तर्ज पर अपग्रेड होंगी 40 हजार जनरल डिब्बे, यात्रियों को नहीं होगी परेशानियां, वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान

एक अन्य वीडियो में, महिला के बॉयफ्रेंड ने अच्छी तरह सफाई नहीं की। नैपकिन को गोल गोल घुमाकर सफाई करने के चक्कर में उसने जगह को और गंदा कर दिया। जिससे यह तरीका कई लोगों को पसंद नहीं आया। लोगों ने मजाक उड़ाते हुए कहा कि वो तो कैचअप से पॉलिश कर रहा है। एक यूजर ने तो महिला से इतना तक कह दिया कि वह इसे छोड़ दे। इसे देखकर लोगों ने मजेदार कमेंट्स किए हैं और कहा है कि ये चैलेंज महिलाओं के साथी की सफाई कौशल में रुचि पैदा कर रहा है, लेकिन इसे सीरियसली नहीं लेना चाहिए।

Read More: BudgetWithIBC24: बजट पर प्रियंका चतुर्वेदी ने कसा तंज, कहा- “ठंडे मौसम में ठंडा पानी डालने का किया काम”