नई दिल्ली: Ketchup Challenge सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए ये कहा नहीं जा सकता है। एक वायरल पोस्ट ने किसी की पोल खोलकर रख दी है तो वायरल वीडियो ने किसी को रातों रात स्टार भी बना दिया है। वायरल वीडियो की दुनिया में इन दिनों ‘ketchup challenge’ का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जी हां रिलेशनशिप की मजबूती चेक करने के लिए कपल अब कैचअप का उपयोग कर रहे हैं। वहीं, वायरल वीडिया पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही है। तो चलिए जानते हैं क्या है ‘ketchup challenge’?
Ketchup Challenge दरअसल प्रेमी-प्रेमिका को हमेशा इस बात शक रहता है कि कहीं उसका साथी उसे धोखा तो नहीं दे रहा है या कितना प्यार करता है? तो इसे पता लगाने के लिए कपल्स ने ‘ketchup challenge’ का इजात कर लिया है। इस चैलेंज में महिलाएं कैचअप गिरा देती हैं और फिर अपने साथी से इसे साफ करने को कहती हैं। अगर उसका प्रेमी गिरे हुए कैचअप को सही से साफ कर देता है तो ये माना जाता है कि प्रेमी उसकी भावनाओं को अच्छे से समझता है। हालांकि सुनने में यह चैलेंज काफी आसान लगता है, लेकिन किसी की भावनाओं को समझ पाना इतना आसान नहीं है।
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, टिकटॉक पर एक महिला ने इस चैलेंज का वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उसके बॉयफ्रेंड ने कैचअप को पेपर टावल से साफ किया। इस वीडियो में लड़की कैचअप गिराती दिखती है और फिर अपने बॉयफ्रेंड से उसे साफ करने को कहती है। वो कहती है कि रिजल्ट देखकर उसे खुशी हुई। उसका बॉयफ्रेंड पेपर टावल से साफ करता है। हालांकि इसी बीच उससे एक गलती हो गई। उसने जमीन पर क्लीनर को स्प्रे कर दिया, जबकि वो केवल लकड़ी पर इस्तेमाल होने वाला क्लीनर था। इसके बाद भी महिला इससे काफी खुश हुई। हालांकि, कुछ वीडियोज़ में साफ हो रहा है कि यह चैलेंज इतना आसान नहीं है। इसमें कुछ साथियों ने सही सफाई की, जबकि कुछ ने ऐसा करने में विफलता दर्शाई।
एक अन्य वीडियो में, महिला के बॉयफ्रेंड ने अच्छी तरह सफाई नहीं की। नैपकिन को गोल गोल घुमाकर सफाई करने के चक्कर में उसने जगह को और गंदा कर दिया। जिससे यह तरीका कई लोगों को पसंद नहीं आया। लोगों ने मजाक उड़ाते हुए कहा कि वो तो कैचअप से पॉलिश कर रहा है। एक यूजर ने तो महिला से इतना तक कह दिया कि वह इसे छोड़ दे। इसे देखकर लोगों ने मजेदार कमेंट्स किए हैं और कहा है कि ये चैलेंज महिलाओं के साथी की सफाई कौशल में रुचि पैदा कर रहा है, लेकिन इसे सीरियसली नहीं लेना चाहिए।
내 남친은 통과 가능?
현시각 난리인 ‘케첩 챌린지’🎞틱톡 #ketchupchallenge 영상 모음
✅여성이 케첩을 일부러 쏟고 남성에게 닦아달라고 부탁하는 챌린지가 화제다.
✅깔끔하게 케첩을 닦아내는 사람이 있는 반면 등짝스매싱을 부르는 사람도 있다 ㅋㅋ*영상ㅣ틱톡 debbiekval 외 pic.twitter.com/n7p308COk7
— 케찹 (@ccatch_upp) January 30, 2024