CG Weather Update Today: प्रदेश के इन जिलों में आज होगी जमकर बारिश, मौसम विभाग ने जनता से की घरों में रहने की अपील

CG Weather Update Today: मौसम विभाग की माने तो आज यानी सोमवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश होगी।

  •  
  • Publish Date - July 28, 2025 / 07:37 AM IST,
    Updated On - July 28, 2025 / 07:37 AM IST

CG Weather Update/ Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आज भी होगी बारिश।
  • मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर जारी किया अलर्ट।
  • मौसम विभाग ने जताई बिजली गिरने की संभावना।

रायपुर: CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ की जनता को रविवार को भीषण बारिश से राहत मिली है। रविवार की सुबह हुई हल्की बारिश के बाद दिन भर मानसून पर ब्रेक लगा रहा। वहीं सोमवार की सुबह भी प्रदेश के कई इलाकों में बिना बारिश के ही हुई। राजधानी रायपुर समेत कई अन्य इलाकों में सुबह से ही धुप निकली हुई है। वहीं मौसम विभाग की माने तो आज यानी सोमवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश होगी। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh Weather Today: इन जिलों में भयंकर बारिश का ‘रेड अलर्ट जारी, प्रदेश के आसमान में मानसून के 3 सिस्टम एक्टिव, पढ़ें चेतावनी

इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश

CG Weather Update Today: मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश के कई जिलों में सूर्य देव बादलों में लुका-छुपी करेंगे। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगांव, बस्तर, दंतेवाड़ा, बलौदाबाजार, मोहला-मानपुर, धमतरी समेत प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। बात करें राजधानी रायपुर की तो रायपुर में दोपहर में भारी बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें: Awsaneshwar Mahadev Temple Stampede News: मनसा देवी के बाद इस प्रसिद्ध मंदिर में हुई भगदड़, दो श्रद्धालुओं की हुई मौत, 29 लोग हुए घायल 

मौसम विभाग ने जताई बिजली गिरने की संभावना

CG Weather Update Today: वहीं, मौसम विभाग ने बारिश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के कई जिलों में वज्रपात होने की भी संभावना जताई है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि, बारिश के दौरान घर, ऑफिस या दुकान से बाहर न निकले। इसके साथ ही विभाग ने कहा कि, अगर कोई घर से बाहर है और अचानक बारिश शुरू हो जाए तो किस सुरक्षित जगह ही रुके।