Chance of snowfall for next two days due to western disturbance
Chance of snowfall for next two days due to western disturbance: इन दिनों देश के कई इलाकों में ठंड कहर बरपा रही है। दिन में तेज धूम से गर्मी तो शाम होते ही ठंडी हवाएं लोगों को परेशान कर रही है। हालांकि, कुछ इलाकों में सर्दी अब धीरे-धीरे कम हो रही है। बात करे राजधानी दिल्ली की तो शनिवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा था। ऐसे में दोपहर में अब गर्मी का अहसास महसूस होने लगा है, लेकिन मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में बारिश के आसार जताए हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है, जो 5 फरवरी यानी आज पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करेगा। इसके चलते जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान व मुज्जफराबाद और हिमाचल प्रदेश में 5 और 6 फरवरी को हल्की बारिश या बर्फबारी के आसार जताए गए हैं, वहीं 6 फरवरी को उत्तराखंड में बारिश के आसार हैं। इसके बाद 8 फरवरी को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में एक और पश्चिमी विक्षोभ आने के आसार हैं।
Chance of snowfall for next two days due to western disturbance: दिल्ली में रविवार के तापमान की बात करें तो आज आसमान साफ रहेगा। राष्ट्रीय राजधानी का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना हैं। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। इसके बाद मंगलवार और बुधवार को 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना हैं, वहीं 10 फरवरी को दिल्ली में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जताया है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें