CG Weather Update Today Photo Credit: IBC 24 File
MP-CG Weather Latest Update: उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी है, दिल्ली में सीजन की सबसे ठंडी सुबह दर्ज की गई। पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी इलाकों में तापमान गिर रहा है। कश्मीर में सीजन की पहली बर्फबारी हुई, जिसके कारण मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और बिहार समेत अनेय राज्यों में भी ठंड बढ़ रही है। इधऱ, केरल में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
CG Weather Latest Update
दिसंबर माह के दूसरे सप्ताह में छत्तीसगढ़ में भयानक ठंड पड़ रही है। पेंड्रा में 6 डिग्री तापमान पहुंच गया है। बलरामपुर में ठंड से युवक की मौत हो गई है। मैनपाट में बर्फ जम गया है। इसके अलावा राजधानी रायपुर में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री तक पहुंच गया है। पूरे प्रदेश में लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग द्वारा 13 और 14 दिसंबर को प्रदेश में शीतलहर चलने की आशंका जताई गई है।
MP Weather Latest Update
मध्यप्रदेश की बात करें तो यहां ठंड का आलम बना हुआ है जो अगले एक सप्ताह तक गजब ढ़ाएगा। अगले 3 से 7 दिन भारी रहेंगे। 15 दिसंबर तक इंदौर, भोपाल में अधिकतम पारा 23/24 डिग्री जबकि न्यूनतम पारा 6/7 डिग्री रहेगा। दिसंबर की रिकॉर्ड तोड़ सर्दी का असर जारी है। भोपाल में न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस जा पहुंचा है। बर्फीली हवाओं ने भोपाल संभाग के मौसम का रुख बदल दिया है। रायसेन में तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस और राजगढ़ में तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम में हो रहे बदलाव को लेकर वैज्ञानिकों ने चेतावनी भी जारी की है। इसके तहत रायसेन, टीकमगढ़ और निवाड़ी समेत 15 से अधिक शहरों में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया गया है।
दिल्ली में शीतलहर का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, 13 और 14 दिसंबर को दिल्ली में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, केरल और माहे में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट तो तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार आईलैंड में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
केरल में भारी बारिश की संभावना
केरल के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने राज्य के चार जिलों में आज के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। आईएमडी ने कोल्लम, एर्नाकुलम, इडुक्की और त्रिशूर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने आज के लिए राज्य के आठ जिलों में भी ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। आईएमडी ने कहा कि अगले पांच दिनों में राज्य के कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, इसके अलावा बृहस्पतिवार को राज्य के कुछ हिस्सों में बहुत भारी बारिश होने की आशंका है।